Navrashtra media bureau
समस्तीपुर : दिल्ली चांदनी चौक से एनडीए प्रत्याशी एवं कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खड़ेलवाल की अप्रत्याशित जीत पर समस्तीपुर में एनडीए के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। खंडेलवाल के जीत को लेकर कैट के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ता समेत कैट की पूरी टीम ने जगह जगह मिठाईयां बांट कर अपने खुशी का इजहार किया साथ ही समस्तीपुर जिला वासियों की ओर से उन्हें बधाईयां दी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राहुल कुमार के अलावा पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान, प्रदीप साह शिवे, रमेश बोहरा , विद्यानंद गुप्ता , मुन्ना जी , सुनील कुमार , राजू आदि शामिल थे। तो वहीं व्यवसायी संघ के काफी संख्या में व्यवसाई मौजूद थे। उपस्थित लोगों ने श्री खंडेलवाल को मंत्री परिषद में शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि यदि खंडेलवाल को मंत्री मंडल में शामिल किया जाता है तो बिहार समेत पूरे देश के व्यवसायियों के हित में होगा।