समस्तीपुर : ताजपुर के बीआरसी में रसोईया, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में लिया गया निर्णय

समस्तीपुर : ताजपुर प्रखण्ड में रसोईया, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को ताजपुर बीआरसी परिसर में आशा कार्यकर्ता सविता कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक की संचालन रसोईया संघ ऐक्टू के प्रखण्ड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने किया । वहीं अतिथि ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे । बैठक में रंजू कुमारी, मोनिका कुमारी, शोभा देवी, सविता कुमारी, सुनीता कुमारी, निभा कुमारी, अनीता कुमारी, मीरा देवी, बिंदू देवी, सुनीता देवी, सुदामा देवी, चंद्रकला देवी, कला देवी, सीमा कुमारी, सुधा ठाकुर, अर्चना देवी आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किया । 12 फरवरी को ऐपवा द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन, 18 फरवरी को ताजपुर बीआरसी पर रसोईया का कन्वेंशन, 16 फरवरी को आम हड़ताल के दौरान समस्तीपुर समाहरणालय पर प्रदर्शन, 21 फरवरी को रसोईया द्वारा विधानसभा पर प्रदर्शन एवं 3 मार्च को समस्तीपुर में आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के जिला सम्मेलन में बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने का निर्णय लिया गया । बैठक को संबोधित करते हुए रसोईया संघ के संरक्षक सह भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार खुद ही न्यूनतम मजदूरी कानून का उलंघन करती है । उन्होंने तमाम स्कीम वर्कर्स को कम से कम 10 हजार रुपये मानदेय, राज्य कर्मी का दर्जा समेत अन्य सरकारी सुविधा देने की मांग की । उन्होंने तमाम स्कीम वर्कर्स से ऐक्टू के बैनर तले एकताबद्ध होकर उक्त आंदोलन को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने की अपील की ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *