नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि मोदी के विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा हसनपुर विधानसभा अन्तर्गत बिथान प्रखण्ड के नरपा पंचायत एवं सलहा बुजुर्ग पंचायत में सोमवार को पहुंचा । जहाँ मोदी के विकसीत भारत संकल्प रथयात्रा में लगे एलइडी स्क्रीन के माध्यम से केन्द्र सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों के बीच दिखाकर जनकल्याण योजना वैज्ञानिक पद्धति से उन्नत खेती, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, इण्डिया पोस्ट बैंक, किसान सम्मान निधि योजना आदि के सम्बन्ध में पंचायत के लोगों को विस्तार से जानकारी दिया गया । सुभाषचंद्र यादव ने बताया कि रथ यात्रा के माध्यम से लोगों को केन्द्र प्रायोजित योजना को बताकर जागरूक किया जा रहा है, जिसेे लोग जमीनी स्तर पर केन्द्र प्रायोजित योजना लाभ के सम्बन्ध में नहीं जान पाये हैं । उन्होंने बताया कि देश के हर सूबे में विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा के माध्यम से लोगों को योजना लाभ के लिए बताया जा रहा है, जिससे लोग योजनाओं के सम्बन्ध में जान रहे हैं और लाभांवित भी हो रहे हैं । मौके पर पूर्व प्रमुख सह हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव, श्याम सुन्दर पासवान, जिला भाजपा नेता सह सकरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया जयप्रकाश राय, बिथान मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण ब्रह्मचारी, नरपा पंचायत के मुखिया मंगली देवी, सलहा बुजुर्ग पंचायत के मुखिया दुर्दाना प्रवीण, मुरली मिश्रा, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, डाक्टर आशिफ, ललित यादव, सिकन्दर यादव, जितेन्द्र यादव, राजेश यादव, बच्चा यादव, आदि पंचायत के कर्मचारी एवं अधिकारी के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित होकर मोदी के विकसित भारत संकल्प रथयात्रा से केन्द्र प्रायोजित महत्वाकांक्षी योजना का जानकारी लिए ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *