नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

समस्तीपुर : देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर व्यपार मंडल हसनपुर के प्रांगण में अध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने झंडोत्तोलन कर हर भारतीय को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक विविधता और समृद्ध विरासत की सानकी के साथ भारत विश्व की सबसे पुरानी सभ्यता है । बदलते समय के अनुकूल आज हमारा देश गर्व से आत्मनिर्भरता के पथ पर आगे बढ़ रहा है । उन्होंने कहा लोकतांत्रिक मूल्यों और संगठित प्रयासों पर आधारित हम सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के साथ – साथ विश्वगुरु की आसन पर अपनी पवित्र भूमि की स्थापना का संकल्प लें । यह राष्ट्रीय पर्व हमें अपने अमर सेनानियों के स्मरण के साथ ही ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना की सिद्धि हेतु प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है । मौके पर हसनपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयकिशन, प्रखण्ड प्रमुख विश्वनाथ तांती, मरांची उजागर के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि शिवचन्द्र प्रसाद यादव, संजय सिंह लल्लू, बुलू दास, संजय पौद्दार, शम्भू साह, बौआ यादव आदि गणमान्यजन मौजूद थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *