समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा के 21 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित श्री शत चंडी महायज्ञ सह प्राण – प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ । वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य कलश सह शोभायात्रा की शुरूआत यज्ञशाला मऊ लंगड़ा ढाला (शिव मंदिर के समीप) से हुई । यज्ञ के आचार्य गोविंदाचार्य जी महाराज एवं पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 1100 सौ से ज्यादा की संख्या में कन्याओं एवं मुख्य यजमानों अर्जुन प्रसाद सिंह, राम बिहारी सिंह पप्पू व बेबी देवी, नवीन सिंह व वंदना सिंह तथा पदमाकर सिंह लाला व सोनी सिंह ने गंगा की सहायक बाया नदी के अखाड़ा घाट पर पहुंचकर गंगा पूजन करवाने के बाद कलश में जल भरा । कलश यात्रा में शामिल करीब 11 सौ कन्याओं तथा सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जय मां दुर्गा – जय मां चण्डी का जयकारा लगाते हुए शेरपुर चांदनी चौक, इमली ढाला, मऊ बाजार, पुरानी दुर्गा मंदिर होते हुए करीब 5 किलोमीटर की यात्रा कर यज्ञ स्थल पहुंचे । जहां यज्ञ के यज्ञमानों ने पृथ्वी पूजन कर सभी कलश को स्थपित किया । शोभायात्रा में गाजे-बाजे तथा रथ व घोड़े के साथ भारी संख्या में भक्त श्रद्धालु लाल-पीले पारंपरिक वस्त्र धारण किए माता की जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर हो उठा । पुरानी दुर्गा पूजा समिति के सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह ने बताया कि मंदिर के नवनिर्माण एवं स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा के प्राण – प्रतिष्ठा को लेकर इस यज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें लोगों का अपार सहयोग मिल रहा है। क्षेत्र के लोगों की सुख, शांति एवं समृद्धि के उद्देश्य से श्री शत् चण्डी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । आज की भव्य कलश सह शोभायात्रा में अनुमान से अधिक कन्याओं एवं श्रद्धालुओं ने भाग लिया है,जो यह दर्शाता है कि आम जनमानस में भक्ति की धारा बह रही है । इस यज्ञ में मुख्य यजमान के तौर पर अर्जुन प्रसाद सिंह, राम बिहारी सिंह, नवीन सिंह तथा पदमाकर सिंह लाला भाग लिया । इस अवसर पर थानाध्यक्ष फिरोज आलम, मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह, अध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय, गोविंद मिश्र, विमल प्रसाद सिंह, रामदयाल झा, सुदर्शन सिंह, रामाधार झा, यज्ञ समिति के अध्यक्ष राम बिहारी सिंह, सचिव शिवदानी सिंह, संतोष सिंह, पद्माकर सिंह लाला, सुबोध सिंह, राजेश रोशन, अमरनाथ सिंह मुन्ना, अमरजीत सिंह, रामाधार झा, चंद्र किशोर सोनी,चितरंजन साह, अजय झा,अनिल सिंह सहित हजारों की संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *