नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना : बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय लघु अधिवेशन सह 36वीं प्रांतीय सभा का 2 दिवसीय आयोजन मुजफ्फरपुर शाखा के आतिथ्य में स्थानीय होटल फ़ूड प्लाजा में सम्पन्न हुआ । प्रांतीय लघु अधिवेशन में पूरे बिहार के 70 से ज्यादा शाखाओ के 500 से ज्यादा सदस्य सम्मलित हुए । कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा को सामाजिक कार्यो में विशेष योगदान लिए विशिस्ट शाखा पुरस्कार 2023 – 24, सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम पुरस्कार 2023 – 24, ब्रांच ऑफ द मंथ पुरस्कार अक्टूबर 2023 तथा शाखा के सचिव शुभम चाँद को उनके विशेष योगदान के लिए सर्वश्रेष्ट ग्रामीण शाखा सचिव 2023 – 24 एवमं शाखा अध्यक्ष निशान्त अग्रवाल को सफल नेतृत्व के लिए श्रेष्ठ ग्रामीण शाखा अध्यक्ष 2023 – 24 से नवाजा गया । प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंधी, प्रांतीय महामंत्री उज्जवल तुलसियान, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल सहित मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर शाखा के देवी प्रसाद मुरथालिया, दीपचंद बड़बड़िया, रामनारायण अग्रवाल, मनोज गोयल, आलोक मुरथालिया, सहित मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने बधाई दी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *