शिक्षाविद शिक्षक परमानंद यादव के आकस्मिक निधन से शोक की लहर

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

समस्तीपुर : बिथान प्रखंड के सखवा गांव निवासी सह दरभंगा जिला के घनश्यामपुर प्रखंडन्तर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय अहिरायन में कार्यरत 59 वर्षीय शिक्षाविद शिक्षक परमानंद यादव के असामयिक निधन से शिक्षक समाज एवं क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है । बताया जाता है कि शिक्षक पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था । इसी बीच बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके मौत की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । परिजनों के चित्कार से उपस्थित सभी की आँखें नम थी । स्थानीय लोगों का कहना है परमानंद यादव शिक्षक होने के साथ – साथ एक समाजसेवी भी थे । वे समाज में रहकर लोगों के बीच हमेशा भाईचारे का संदेश दिया करते थे । शिक्षा क्षेत्र में उनका बहुत ही सराहनीय योगदान रहा है ।उनके निधन से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र को अपूर्णीय क्षति हुई है । जिसकी भरपाई नहीं हो सकती । वे अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार पत्नी, तीन पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गए हैं‌ । बड़ा पुत्र हितेष कुमार हितैषी पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर, मंझले पुत्र सुजीत कुमार सुमन उर्फ सुड्डु यादव दैनिक अखबार‌ के स्थानीय संवाददाता हैं, छोटे पुत्र सर्वोत्तम कुमार पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं, जबकि दामाद निरंजन यादव सचिवालय में सेक्शन आफ़िसर हैं । उनके सखवा स्थित आवास पर गुरुवार को शोक सभा का आयोजन किया गया जहाँ शिक्षक सहित राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।तत्पश्चात करेह नदी के किनारे दाह संस्कार किया गया । मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र ई. हितेष ने दी । उनके निधन पर पूर्व मंत्री गजेन्द्र प्रसाद हिमांशु , पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, पूर्व विधायक राज कुमार राय, हसनपुर कॉलेज हसनपुर के प्राचार्य चक्रपाणि हिमांशु, जिला राजद के उपाध्यक्ष ललन यादव, राजद नेता राम नारायण मंडल, भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव, पूर्व मुखिया अशोक कुमार यादव, शिक्षक गंगा प्रसाद विद्यार्थी, जद यू नेता विजय कुमार यादव, संजीव कुमार कुशवाहा, रजनीश कुमार राजू, बीईओ मनोज कुमार मिश्र, समाजसेवी अर्जुन प्रसाद यादव, मुखिया राजेश यादव, राजेश कुमार रंजन, हरिदेव मुखिया, समाजसेवी राधिका रमण, नवीन पूर्वे, संजीव यादव, सुशांत यादव, रंजीत कुमार रमण, बालविजय कुमार, गुणानंद प्रसाद, अशोक कुमार विमल, विश्वनाथ यादव, रामकुमार राम, सुशील राम, मनोज कुमार मुन्ना, ब्रजेश कुमार, शंकर चौधरी निषाद, जीवछ राय, रविन्द्र राय, महेन्द्र राय, रत्नेश्वर यादव,ई.सच्चिदानंद अमर, महेन्द्र यादव, सुरेश यादव, मकेश्वर यादव, कामेश्वर कालेलकर,रमेश कुमार रमण, राकेश यादव, प्रमोद यादव, कपलेश्वर ठाकुर, राम सुधारी यादव ने शोक व्यक्त कर इनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *