सवाल : आठ ऐसे शिक्षकों को अनुदान की राशि का भुगतान जिसकी नियुक्ति को हाई कोर्ट ने निरस्त कर दिया

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
समस्तीपुर : संत कबीर कॉलेज में जारी निर्माण कार्य को लेकर मामला काफी गरमाता जा रहा है । कॉलेज में जारी निर्माण कार्य और शिक्षकों के बीच वितरण किए गए अनुदान राशि पर पूर्व विधायक एवं कॉलेज मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य प्रो शील कुमार राय ने सवाल खड़ा कर दिया है । श्री शील राय ने मीडिया से बात चीत करते हुए स्थानीय विधायक सह कॉलेज के सचिव अख्तरुल इस्लाम शाहीन, प्रिंसिपल शिव शंकर राय के साथ साथ सदर एसडीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए करीब तीन करोड़ के घोटाला का आरोप लगाया है ।

प्रोफेसर शील राय ने मीडिया से बात चीत करते हुए आरोप लगाया की कॉलेज के सचिव सह स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन और प्रिंसिपल शिव शंकर राय ने आठ ऐसे शिक्षकों को अनुदान की राशि का भुगतान किया है जिसकी नियुक्ति को हाई कोर्ट ने निरस्त कर दिया है । फिर भी उन लोगों को भुगतान किया गया है । पूर्व विधायक शील राय ने कॉलेज निर्माण कार्य पर भी सवाल उठाते हुए आरोप लगाया की प्रिंसिपल और सचिव ने सारे नियमों और प्रावधानों को ताक पर रखकर बगैर किसी तरह के टेंडर निकाले अपने चहेते संवेदक से मनमाने तरीके से काम कराकर कॉलेज की राशि को खुर्दबुर्द कर रहे हैं जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने वाइस चांसलर और राज्यपाल को आवेदन देकर जांच कर उचित करवाई करने की मांग की है । इधर कॉलेज के प्रिंसिपल शिव शंकर राय ने पूर्व विधायक के आरोपों का खण्डन करते हुए इसे पूरी तरह से मंगाढ़त बताया है । मीडिया से बात चीत करते हुए उन्होंने बताया की परीक्षा के दौरान एक छात्र की मौत के बाद कालेज शासीय निकाय के सचिव विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन और सदर एसडीओ के प्रयास से काफी साल से बंद कालेज खाता को खुलवाया गया और कॉलेज में विकास कार्य शुरू किए गए । साथ ही 2007 से 2010 तक के बकाया राशि को कलेज के शिक्षकों और शिक्षककेतर कर्मियों के बीच वितरण किया गया लेकिन कॉलेज के ही संस्कृत विभाग के शिक्षक सह पूर्व विधायक प्रो शील कुमार राय के द्वारा कॉलेज के सचिव,प्रिंसिपल और एसडीओ पर कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य और अनुदान भुगतान में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगा रहे हैं जो पूरी तरह से बेबुनियाद है । कॉलेज में पारदर्शी तरीके से निबंधित संवेदक से कार्य कराया जा रहा है साथ ही बकाया कर्मियों के बकाया राशि का भुगतान किया गया है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *