संजय भारती

समस्तीपुर : राष्ट्रीय स्तर के पर्वतारोहण प्रतिस्पर्धा जो कि गुजरात सरकार के द्वारा अखिल भारतीय गिरनार प्रतिस्पर्धा 2022 का आयोजन 18/2/2022 से 22/2 /2022 तक होगी जिसमें 14 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा एवं युवती भाग लेंगे । इस प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतियोगी को प्रथम पुरस्कार के रुप में एक लाख की राशि दी जाएगी । साथ ही अन्य 50 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के तौर पर पुरस्कृत किया जाएगा । इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समस्तीपुर जिला सहित बिहार के 62 युवा युवती प्रगति आदर्श सेवा केंद्र पथ परिवर्तन स्पोर्ट्स क्लब मालदह हसनपुर समस्तीपुर 7 ब्लॉक खोखो संघ बिहार के सहयोग से एक दल गुजरात के लिए रवाना हुई है । पर्वतारोही दल का नेतृत्व बिहार राज्य एन जी ओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू खो-खो संघ के सचिव विक्रम जय नारायण निषाद कोच निसार अहमद कादरी दीपक कुमार कर रहे हैं युवा नेत्री प्रिती भारती निषाद ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया । इसमें सम्मिलित पर्वतारोही डॉ संजीत शाह , शत्रुघन कुमार , रूपेश कुमार , संजीत कुमार , संतोष कुमार , रणवीर कुमार तथा समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार और विवेक कुमार दल प्रमुख डॉ संजीत कुमार साह कृष्णा कुमार युवा पुरस्कार से सम्मानित गीतांजलि कुमारी रेखा अभिलाषा कुमारी पूजा कुमारी सीमा बुलबुल शाहजहां परवीन रक्षित कक्कर गीता कुमारी अमृता कुमारी आसफा खातून आदि प्रमुख है । हसनपुर प्रखण्ड के उमेश कुमार शारीरिक शिक्षक मध्य विद्यालय मालदाह , राहुल कुमार , संजय कुमार बबलू एवं रजनीश कुमार पांडे के मार्गदर्शन में पर्वतारोहण के लिए यह दल बुधवार को सुबह 6:00 बजे साबरमती एक्सप्रेस से गुजरात के लिए रवाना हुई है दल के साथ मार्गदर्शक के रुप में संजय कुमार बबलू गए हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *