नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
समस्तीपुर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुदौली चौक स्थित मोबाईल दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल उद्भेदन करते हुये कांड में संलिप्त 04 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । पुलिस ने अपराधकर्मियों के निशानदेही पर चोरी किया गया विभिन्न प्रकार के मोबाईल उपकरण समेत 12 मोबाईल फोन बरामद किया ।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक – 23.01.24 की रात्रि में मुसरीघरारी थाना अन्तर्गत रुदौली चौक पर स्थित मोबाईल दुकान सी०डॉट इन्टरप्राईजेज में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा सिढी का गेट का ताला एवं दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे विभिन्न प्रकार के मोबाईल उपकरण एवं मोबाईल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । जिस संदर्भ में मुसरीघरारी थाना कांड सं0-08/24, दिनांक – 23.01.2024, धारा-461/379 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक – सह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर द्वारा कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया था । पुलिस टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर कांड में संलिप्त चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गयी विभिन्न प्रकार के मोबाईल उपकरण एवं 12 मोबाईल बरामद किया गया है । गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा अपराध में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है ।
गिरफ़्तार अपराधी
01. दिपक कुमार, उम्र 20 वर्ष, पे० रामसेवक राय, सा०-मोहनपुर वार्ड नं0-09, थाना-मुफ्फसिल, जिला समस्तीपुर।
02. नंदकिशोर कुमार उर्फ नंदा उर्फ निरज, उम्र 22 वर्ष, पे०-निरंजन दास, सा०-रहीमपुर रुदौली वार्ड नं0-42,
थाना- मुफ्फसिल, जिला समस्तीपुर।
03. मंतोष कुमार, उम्र-22 वर्ष, पे०-रामसेवक राय, सा०-मोहनपुर वार्ड नं0-09, थाना-मुफ्फसिल, जिला समस्तीपुर।
04. रोहित कुमार उम्र-19 वर्ष, पे०-सुशील राय, सा०-रहीमपुर रुदौली, थाना मुफ्फसिल, जिला समस्तीपुर।
बरामदगीः-
01. कांड में चोरी किया गया
02 मोबाईल फोन
03. विभिन्न प्रकार के मोबाईल उपकरण
छापेमारी दल में शामिल टीम
01. पु०नि० पंकज कुमार, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी थाना।
02. पु०अ०नि० प्रमोद कुमार मंडल, मुसरीघरारी थाना।
03. परि०पु०अ०नि० अमित कुमार, मुसरीघरारी थाना।
04. परि०पु०अ०नि० शैलेन्द्र कुमार, मुसरीघरारी थाना।
05. सि०-संतोष कुमार, तकनीकी शाखा आदि थे ।