नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
समस्तीपुर : उजियारपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के राजस्व भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 02 करोड़ , 56 लाख 73 हजार रुपये का विभिन्न योजनाओ का शिलान्यास तथा उद्घाटन किया l जिसमें महंथ नारायण दास इंटर कॉलेज रायपुर में वर्ग कक्ष का शिलान्यास , उजियारपुर प्रखंड परिसर में नये सामुदायिक भवन का शिलान्यास , भगवानपुर कमला पंचायत में पुस्तकालय का शिलान्यास , जनकपुर, ब्रहांडा तथा पचपैका में सड़को का उद्घाटन शामिल है । समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद राय, संचालन प्रधान महासचिव राजीव गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता मोo परवेज आलम ने किया । स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार भूमि सुधार व राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर सबसे अग्रणी रखना ही उनका मुख्य उद्देश्य है । उनके प्रयास क्षेत्र का चौमुखी विकास की ओर अनवरत बढ़ रहा है । आज उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास माडल की चर्चा सूबे बिहार में हो रही है । उन्होंने कहा कि उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हमेशा से हमें अपना मत आशीर्वाद देकर हमें सम्मानित करने का काम किया है, इसके लिए मैं हर एक जनता का ऋणी हूं । मैं हमेशा जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयासरत रहता हूं । वादा करता हूं कि आपका मान सम्मान में कभी कमी नहीं होंने दूंगा । उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास का कार्य उनकी प्रतिबद्धता है । उन्होंने यह भी कहा कि मेरा अंतिम सांस क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित है । मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , पूर्व जिला पार्षद प्रभु नारायण राय, पूर्व जिला महासचिव जयशंकर ठाकुर , जिला राजद उपाध्यक्ष कामेश्वर राय, जिला महासचिव लालबाबू महतो , राजद प्रखंड अध्यक्ष सह उप प्रमुख प्रमोद राय, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता मोo परवेज आलम , राजद नेता अशोक कुमार सिह, प्रखंड प्रधान महासचिव राजीव गुप्ता , राजद दलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष विजेन्द्र राम, रुपेश सिंह , रामसागर महतो , भोला महतो , मोo असरफ अली, मोo अनवर, सनोज कुमार , पूर्व मुखिया मोo हाफिज, धीरेन्द्र कुमार , अरुण चौधरी , राजकुमार राय, अनिल दास, मनोज पासवान , महेश राय, अमित ठाकुर सहित सैकड़ो गणमान्यजन उपस्थित थे ।