नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
समस्तीपुर : जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, समस्तीपुर और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय सिटी सेन्ट्रल स्कूल के सभागार में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत समस्तीपुर जिला को बाल विवाह मुक्त करनें के लिए जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि शिक्षाविद संजीव कुमार पाण्डेय, एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम की प्रोग्राम कॉर्डिनेटर दीप्ति कुमारी, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के अध्यक्ष गौरीशंकर चौरसिया, सदस्य रामप्रीत चौरसिया, कोषाध्यक्ष वीणा कुमारी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार इंकलाबी, रविन्द्र पासवान, पप्पू यादव, प्रभु नारायण झा आदि नें दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला शुभारंभ किया । मौके पर उपस्थित महिला नेताओं का चादर और पुष्प माला देकर सम्मान किया गया । बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने वाली महिलाओं का किया गया सम्मान । ज़िले के विभिन्न गांवो के जागरूक महिला जिन्होंने 16 अक्टूबर, 2023 को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन (एक्सेस टू जस्टिस प्रोग्राम) अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को महाअभियान के रूप में कैंडल मार्च निकाला था । जो समस्तीपुर जिले के 500 गांवो में महिला लीडर प्रतिनिधि के द्वारा सफल हुआ । इसी के उपलक्ष में उन महिलाओं को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि शिक्षा सीमित के सदस्य संजीव कुमार पांडेय, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के अध्यक्ष गौरी शंकर चौरसिया, सचिव सुरेंद्र कुमार, रामप्रीत चौरसिया के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया । उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं व कार्यक्रम समन्वयक दीप्ति कुमारी, सपोर्ट पर्सन कौशल कुमार, सुभांष कुमार ठाकुर, रामा कुमार, नेहा कुमारी, स्मृति कुमारी, अमृता प्रीतम, सुनैना कुमारी, संजुला कुमारी, प्रेम कुमार महतों, विभा कुमारी एवं जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के सभी कार्यकर्ता और सिटी सेंट्रल स्कूल ग्रुप के सभी शिक्षक उपस्थित थे । वहीं सभागार में उपस्थित महिलाओं के बीच 16 अक्टुबर के किये गये कार्य को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया । सम्मान पाकर महिलाओं के बीच काफी उत्साह देखा गया । जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया एवं बाल विवाह मुक्त समस्तीपुर जिला बनाने को लेकर भी शपथ लिया ।