नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

 

समस्तीपुर : भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी की एक दिवसीय बैठक शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में जिला सचिव उमेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में मिथिलांचल प्रभारी सह पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा भी शामिल हुए । बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई । बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि 2024 का चुनाव अति विशिष्ट चुनाव है । एक तरफ भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन लोकतंत्र, संविधान को खत्म कर तानाशाही थोपने पर आमादा है । वह कारपोरेट घराने को धंधे देकर इलेक्टोरल बांड से अर्जित अकूत चंदे से चुनाव लड़ रही है, वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन लोकतंत्र बचाने, संविधान बचाने, तानाशाही समाप्त करने समेत बढ़ते महंगाई, बेरोजगारी, विकास आदि को ऐजेंडा बनाकर चुनाव मैदान में है । भाकपा माले बैठक, कार्यकर्ता सम्मेलन, जनसंपर्क, नुक्कड़ सभा, कूपन के जरिए घर-घर चलो अभियान समेत अपने तमाम संसाधन का इस्तेमाल कर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीताने को चुनाव मैदान में उतरेगी । बैठक में केंद्रीय कमिटी सदस्य सह पूर्व विधायक मंजू प्रकाश, राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, जिला कमिटी सदस्य जीबछ पासवान, रामचंद्र पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महेश कुमार, उपेंद्र राय, मनीषा कुमारी, रौशन कुमार, महावीर पोद्दार, अमित कुमार, राजकुमार पासवान, फूलबाबू सिंह, सत्यनारायण महतो, अजय कुमार, रंजीत राम, दिनेश कुमार, हरिकांत झा, अनील चौधरी, ललन कुमार, जयंत कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, लोकेश राज आदि उपस्थित थे । बैठक में समस्तीपुर, उजियारपुर एवं खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मजबूती से अभियान चलाकर चुनाव में विजयी बनाने समेत 14 अप्रैल को पंचायत व प्रखंड स्तर पर अंबेडकर जयंती मनाने, 22 अप्रैल को भाकपा माले का स्थापना दिवस, 1 मई को मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *