नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
समस्तीपुर : रक्तदान को एक उत्सव की तरह मनाये जहाँ सिर्फ जरूरत के समय ही नहीं, अपितु यू ही रक्तदान केंद्र पर जा के स्वेच्छिक रक्तदान कर रक्त वीरों को बढ़ावा देना है ताकि रक्तदान केंद्र में रक्त की कमी न हो । इसी सोच के साथ आमजन सेवा समिति ने समस्तीपुर के सुदूर देहात क्षेत्र नरपा में सदर अस्पताल समस्तीपुर के रक्त केंद्र के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जहाँ पर रक्तदान शिविर की विधिवत उद्घाटन राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने किया । मौके पर उमेश कुमार पंडित,महेंद्र आज़ाद व भोला यादव मौजूद थे । वहीं रामनारायण मंडल ने कहा कि हमारे शरीर के अंदर मौजूद कोशिका 85 से 100 दिन में स्वतः मर जाती है और नया कोशिका का निर्माण होता है, शरीर के अंदर कोशिका को नष्ट करने से बेहतर है रक्तदान करे, क्योंकि रक्तदान करने के बाद आपके रक्त से लोगों को नया जीवन मिलता हैं । वहीं सनवीर, संजय व नवीन ने कहा कि रक्तदान करने से हमें ये ज्ञात होता है हमलोग स्वयं आंतरिक रूप से स्वस्थ है या नही । रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए रक्तवीर अभिषेक, नीतीश, मोहन, इंद्रजीत, मिथिलेश, विक्रम,सुनील ने बताया कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं होती है बल्कि रक्तदान करने से शरीर मे नया रक्त का संचार होता है । मीडिया प्रभारी सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कुल 55 रक्तवीर ने स्वेच्छिक रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया । वहीं प्रशांत, सुमित, रूपेश ने बताया कि हमारा प्रयास है कि रक्त के आभाव में कोई भी मरीज़ की जान न जाय, इसके लिए हमलोग सदैव प्रयास करते रहते हैं । आमजन सेवा समिति के संस्थापक सदस्य सुबोध यादव ने रक्तदान कर रहे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष है और वजन 45 किलो से अधिक है तो हर 90 दिन के बाद रक्तदान कर सकते हैं । वहीं कन्हैया कुमार व राजू ने सभी लोगों से अपील किया कि जब भी जरूरत हो आप सभी लोग रक्तदान करने में आगे जरूर आये क्योंकि रक्त का निर्माण हमारे – आपके शरीर मे ही होता हैं । रक्तदान शिविर के अवसर पर ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन सुशील, सुशांत,सुधीर, खुशबु, गौतम, अनिरुद्ध यादव, विष्णुजीत, विक्रम, कैलाश, ललित, मोहन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।