नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
समस्तीपुर : दलसिंहसराय के भाव्या हॉटल रिसोर्ट के कन्वेशन हॉल में आहुत कला एवं संस्कृति की अनुपम छटाँ बिखेरती विजुअल आर्ट फाउंडेशन द्वारा आहुत भव्य समारोह जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री जितेन्द्र राय जी, राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, बॉलीवुड के मशहूर कलाकार और बिहार के लाल हीरो राजन कुमार सहित कला एवं संस्कृति से जुड़े कई गणमान्य पदम् श्री श्याम शर्मा , कलाकारों के द्वारा किया गया।
समारोह में मुख्य मंच संचालक के रूप में शामिल हीरो राजन कुमार ने सब का दिल अपनी दिलकश अंदाज से जीत लिया। जहाँ अनेक विभूतियों के साथ हीरो राजन कुमार को मंच संचालन एवं पिछले बीस वर्षो में कला संस्कृति में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पेंटर सुलेमान, संजीव , उत्सव एवं विजुअल आर्ट फाउंडेशन का मैं विशेष आभार प्रकट करता हूं कह कर हीरो राजन कुमार ने शुक्रिया अदा किया।
विजुअल आर्ट फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष दुर्गा पूजा में दुर्गा पूजा समिति, मूर्तिकार, पुरोहित, सज्जाकर आदि के साथ श्रेष्ठ कलाकारों एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करती है। पहले यह दलसिंहसराय और आसपास तक सिमित था पर, पिछले वर्ष से यह राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। इस वर्ष अनेक नये पूजा समिति भी जुड़े। और धीरे धीरे ये काफ़ी व्यापक हो रहा है। मो. सुलेमान एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मूर्तिकार हैं।गंगा जमुनी तहजीब का बेमिसाल नमूना हमारे सुलेमान भाई अतुलनीय हैं। ताजपुर क्षेत्र के पूजा समिति और अन्य लोग सब भी शामिल हुए। एलीट सोसाइटी एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के द्वारा सभी सम्मानित व्यक्तियों को एक एक पौधा भेंट किया गया।
हीरो राजन कुमार के अनोखे मंच संचालन के चर्चा हर जगह हो रही है पदम् श्री श्याम शर्मा ने हीरो राजन कुमार के मंच संचालन को बिहार की गंगा जमुना संस्कृति का धरोहर बताया।