नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

 

समस्तीपुर : नीतीश कुमार को नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बिहार जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव प्रोफेसर तकी अख्तर ने बधाई देते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता नीतीश कुमार जी के फैसले के साथ मजबूती से खड़े हैं । नीतीश कुमार ने बिहार का विकास न्याय के साथ किया है उनकी प्राथमिकता में हमेशा बिहार का चाहुमुखी करना रहा है । उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अब बिहार का विकास और तेज रफ़्तार से होगा । नीतीश कुमार के काम करने का अपना तरीका है किसी के दबाव मे उन्होंने न कभी कोई काम किया है और न आगे करेंगे । आने वाले चुनाव मे बिहार की जनता का उन्हें पूर्ण समर्थन मिलेगा । जिस इंडिया गठबंधन को बनाने और सभी दलों को एक करने मे नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही है गठबंधन के मुख्य घटक दल कांग्रेस पार्टी लगातार इनके सुझावो की अनदेखी कर रही थी । मुख्यमंत्री को बधाई देने वालो में नीरज कुमार, दिलीप कुमार राय, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, बनारसी ठाकुर, कृष्णदेव पासवान, तौहीद अंसारी, चितरंजन राय, अली अकबर, मो आफ़ताब इक़बाल जाफरी, रामदेव महतो, अनवार हुसैन, दानिश कमाल, कपिलदेव सहनी, असरार दानिश गुलाब कैसर, अताउर रहमान, राजनारायण सिंह, अबुनसर हाजी, बशीर नूर इस्लाम, रणधीर वर्मा, नाज़िर हुसैन समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *