नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मरांची उजागर पंचायत क्षेत्र स्थित बीरपुर गांव के सरस्वती चौक पर दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्री श्री 108 श्री संत श्री सुरेश साहेब रोसड़ा गद्दी महादेव मठ ने प्रवचन किया । सुरेश साहेब ने कहा कि जिस स्थान पर सत्संग का आयोजन किया जाता है वह स्थान पवित्र हो जाता है। वहीं जो भक्त सत्संग में भाग लेते हैं वह भवसागर को पार कर जाते हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने मानव रूपी शरीर दिया है। यह मानव शरीर पूर्व जन्मों की कठिन तपस्या से प्राप्त होता है । उन्होंने कहा कि मानव को अपना जीवन व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। अपने दैनिक कार्याें में लीन रहते हुए समय निकालकर भगवत भजन में शामिल होना चाहिए ताकि मन को शांति व आत्मीय सुख प्राप्त हो सके। वहीं संत सुरेश साहेब ने कहा कि संत्संग के द्वारा संतों के शरण में आकर मनुष्य को ईश्वर तक पहुंचने का अवसर प्राप्त होता है। इसलिए मुनष्य को सत्संग में शामिल होकर अध्यात्मीय लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संतो के दिखाये मार्ग पर चलकर सदगुरु की स्तुति करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती है । इस अवसर पर विद्यानंद वैरागी, देवनारायण दास पंडित, रामानंद वैरागी, पलटन साहेब, ब्रह्मदेव साहेब, अकलू साहेब, सिंघेश्वर साहेब, गोपाल साहेब,देवू साहेब,गयानन्द साहेब,जय नारायण साहेब,हरुण साहेब सहित संत्संग प्रेमी सैकड़ों पंचायत वासी मौजूद थे ।