Navrashtra media bureau

समस्तीपुर : वर्तमान रबी फसलों के भंडारण में हमें काफी सजग रहने की जरूरत है। इस बाबत बिहार सरकार के कृषि विभाग के अंतर्गत हसनपुर प्रखंड में कार्यरत वरिष्ठ किसान सलाहकार सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुर जी झा ने हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के औरा पंचायत स्थित पटसा पंचायत सरकार भवन के सभा कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान बताया की वर्तमान में हमारे रबी फसल के अंतर्गत आनेवाले मुख्य फ़सल गेंहू के भंडारण में हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए की इसमें रासायनिक पदार्थों का प्रयोग नहीं के बराबर हो सके। इसके लिए हमें कोठी के सतह वाले भाग में नीम के पत्ते रखकर गेहूं का सुरक्षित भंडारण करना चाहिए। इसके अलावा बाज़ार में उपलब्ध 50 किलोग्राम तक भंडारण करने वाले प्लास्टिक के पन्नी में डालकर उसे बोरा में सुरक्षित रूप से रख सकते है। इस प्रकार उपरोक्त दोनों विधियों के माध्यम से हम अपने रबी के फसल का सुरक्षित रूप से भंडारण कर सकते है। मौके पर किसान प्रभाषचंद्र झा, कामाख्या मिश्र, शशिकांत मिश्र, गुणेश्वर मुखिया, अर्जुन महतो, रामचंद्र महतो, अजय महतो सहित कई गणमान्य किसान मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed