मुंगेर के सफियासराय थाना क्षेत्र के हेरू दियारा की घटना

 

मनीष कुमार

मुंगेर । मुंगेर में बुधवार की देर शाम एक बार फिर पुलिस पर हुई हमला जंहा पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर किया घायल। वही बताते चले कि कल बुधवार को जहां वाहन जांच के दौरान परिवहन विभाग की टीम पर दस की संख्या में बालू माफियाओं ने धारदार हथियार और लाठी डंडे से हमला कर दिया है।इस हमले परिवहन विभाग के दारोगा रिया कुमारी , दरोगा राजकुमार और निजी चालक गुड्डू कुमार घायल हो गए हैं।वहीं किसी तरह से अपनी जान बचा कर परिवहन विभाग की टीम सदर अस्पताल पहुंची जहां इलाज चल रहा है।घायल दारोगा राजकुमार ने बताया कि सफिया सराय थाना क्षेत्र के हेरू दियारा एचपी पेट्रोल पंप के पास वाहन जांच कर रहे थे।इसी दौरान हमारी टीम ने एक ओवर लोड बालू लदा हाइवा को रोका और उस गाड़ी की जांच किया तो दोषी पाया इसी दौरान गाड़ी के ड्राइवर पर फाइन की प्रक्रिया जा रही थी।उसी क्रम में दस से अधिक की संख्या में लाठी डंडे और धारदार हथियार के साथ लोग पहुंचे और बिना कुछ पूछे पुलिस जांच टीम पर हमला कर दिया और हाइवा को छुड़ा कर ले गए।वहीं धारदार हथियार से हमारे चालक गुड्डू कुमार दाहिने हाथ की दो अंगुली कट गई जबकि महिला दरोगा रिया कुमारी और मुझे लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की।जो गाड़ी हमलोग पकड़े थे उसका नंबर बीआर 08जी 6691 है जो जमालपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी कुंदन कुमार के नाम पर पंजीकृत है।

वहीं मोटरयान निरीक्षक मो जमीर आलम ने बताया कि परिवहन विभाग की टीम पर वाहन जांच के दौरान हमला हुआ है।इसमें महिला दरोगा रिया कुमारी, दरोगा राजकुमार और निजी चालक गुड्डू कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं।सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।और जिस गाड़ी की बजह से यह घटना हुई है उसकी संघिन जांच कर उसके विरुद्ध थाने में केश दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी दोषियों को नही बख्सा जयेगा।

ऐसे देखा जाए तो बिहार में आये दिन पुलिस टीम पर हमला हो रहा है और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार कर उसकी पिटाई करना और तो और कंही कंही तो पुलिसकर्मियों की हत्या भी हो रही है वैसे इस साल मुंगेर जिले में यह घटना लगाकर पुलिस टीम पर तीन बार हमला हो चुकी है वही बीते हुए मार्च के महीने में संतोष नामक एएसआई की शराबियों द्वारा पिट पिट कर हत्या कर दी गई थी उसी माह में खड़गपुर में भी पुलिस गाड़ी पर हमला कर अपराधियों को छुड़ा कर ले गए और कल बुधवार को बालू माफिया के द्वारा गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर चालक समेत तीन पुलिस बालो को घायल किया गया वही इस मामले में साफ़ियासराय थाने में मामला दर्ज हो गया है जिसका केश नंबर 69/25 है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *