मेयर और डिप्टी मेयर को स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर भी किया स्वागत

गया ब्यूरो 

गया। कोरोना के तीसरी लहर में संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए गया नगर निगम पूरी तरह प्रयासरत व गंभीर है। यही कारण है की निगम द्वारा लगातार विशेष सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत
मंगलवार को भी मेयर वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान एवं डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव सहित स्थानीय पार्षद कामनी कुमारी (52) व वीणा देवी (50) के नेतृत्व में तीन वार्डों के घर-घर में घूमकर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। इस दौरान उक्त क्षेत्रों के आम नागरिकों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए डिप्टी मेयर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय सावधानी ही है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के प्रयोग तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कर ही रोका जा सकता है। अत: यह आवश्यक है कि सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मास्क के प्रयोग को बढ़ावा देने के उदेश्य से ही नगर सरकार के द्वारा बिना मास्क के घूम रहे आम नागरिकों को मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है। आम नागरिकों के सहयोग से ही कोरोना से लड़ा जा सकता है।

पुष्प वर्षा कर नागरिकों ने किया कोरोना योद्धाओं का स्वागत

कार्यक्रम के दौरान वार्ड संख्या 52 पहुंचने पर मेयर-डिप्टी मेयर सहित निगम कर्मचारियों का स्वागत क्षेत्र के वार्ड 52 पार्षद कामनी कुमारी व स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर किया।
मौके पर पार्षद प्रतिनिधि मोहन यादव, सुधीर कुमार, पार्षद धर्मेंद्र कुमार, डिम्पल कुमार, नोडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, दिनकर प्रसाद, सफाई निरीक्षक चंद्रमोहन सफाई मुख्य निरीक्षक सत्येंद्र नारायण प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *