सम्मानित होकर सफाई कर्मी खुश दिखे
सफाई कर्मियों को सम्मानित करना मेरा सौभाग्य : संतोष कुमार छोटे
श्याम किशोर
गया शहर के वार्ड नंबर 13 के युवा समाजसेवी भावी उम्मीदवार सह भाजपा क्रीडा मंच के अध्यक्ष संतोष कुमार छोटे ने होली पर्व को देखते हुए वार्ड नंबर 13 में सफाई करने वाले सफाई कर्मी को गुरुवार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । वहीं सफाई कर्मियों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दिया। इस मौके पर महिला एवं पुरुष सफाई कर्मी सम्मानित होते हुए बहुत खुश दिख रहे थे ।
इस मौके पर संतोष कुमार छोटे ने कहा कि जिस तरह से सफाई कर्मियों के द्वारा वार्ड की सफाई की जाती है और घर से कूड़े कचरे लेकर सेवा करने का काम पूरे वर्ष करते हैं ऐसे में पर्व के मौके पर सफाई कर्मियों को सम्मानित करना हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी भी हमारे समाज का एक अंग हैं । उन्होंने यह भी कहा कि इन सफाई कर्मियों के द्वारा लॉकडाउन के दौरान भी सफाई का कार्य जारी था और और अन्य व्यक्ति अपने घरों में रहते थे परंतु सफाई कर्मी अपना जान के परवाह किए सड़कों पर सफाई करते रहते थे जिसको लेकर भी सम्मानित करने का कार्य किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड नंबर 13 से वार्ड पार्षद चुनाव के लिए बीते 15 वर्षों से चुनाव लड़ते आ रहे हैं परंतु हार का सामना करना पड़ रहा है ।
उन्होंने यह भी कहा कि इस बार भी आगामी नगर निगम चुनाव में वार्ड पार्षद से उम्मीदवार में चुनाव लड़ने का मन बनाया है और इस बार आशा ही नहीं मुझे पूर्ण विश्वास है कि वार्ड नंबर 13 की जनता का सहयोग मिलेगा। वही सम्मानित होकर खुशी जाहिर करते सफाई कर्मियों ने कहा कि सफाई करने के दौरान अगर किसी व्यक्ति के द्वारा पर्व में सम्मानित किया जाता है तो हम लोगों के लिए खुशी का पल होता है। सफाई कर्मियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संतोष कुमार छोटे के द्वारा जो पहल किया गया है वह सराहनीय है ।वही इस तरह के किए गए कार्यों को आम नागरिकों ने भी सराहा ।इस मौके पर महिला समाज सेवी गीता दीदी ,आशुतोष कुमार बड़े ,मनीष कुमार के अलावे स्थानीय लोग उपस्थित थे।