मोहराबादी में आज राज्यस्तरीय समारोह, लाईव देखेगी जनता

विजय शंकर
रांची । झारखंड में अबुआ राज मतलब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राज , का 1 साल पूरा हो गया । वर्तमान सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने अपने 1 साल के सफल कार्यकाल में कई अनेक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है और कई जनउपयोगी महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया है । यहां तक की झारखंड सरकार का लोगो |(प्रतीक चिन्ह |) तक बदल दिया और उसे बहुआयामी, बहुउद्देश्य दर्शाने वाले लोगो बनाने का काम किया । आदिवासी एवं जनजाति समाज के लोगों के लिए अबुआ सरकार ने ढेर सारे काम किए । हेमंत सरकार के कार्यकाल के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रांची के मोहराबादी मैदान में आज एक राज्यस्तरीय समारोह अपराहन 12:30 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसे राज्य वासी अपने टीवी चैनलों पर देख सकेंगे । साथ ही झारखंड सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने फेसबुक और ट्विटर पर भी समारोह को सीधे लाईव देखने की व्यवस्था की है । फेसबुक पर फेसबुक एट द रेट झारखंड सीएमओ @jharkhandCMO और ट्विटर पर @JharGovt TV पर सीधा जनता जुड़ सकती है ।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहते हैं कि भाजपाई पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें राजकोष खाली दिया था मगर राज्य को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए उन्होंने कई काम किये और राज्य को खुशहाल बनाने का काम किया । इतना ही नहीं जब कोरोना काल था और पुरे देश में बदहाली थी , कई प्रदेश की सरकारों ने अपने कर्मियों के पैसे काटे वैसे में झारखण्ड सरकार ने अपने कर्मियों को नियमित वेतन देने का काम किया जिसे हर किसी ने सराहा ।

इस राजकीय समारोह में सरकार कई युवाओं को नौकरी देने का काम करेगी और कई योजनाओं का लाभ भी जनता को दिया जाएगा । इस कार्यक्रम में हेमंत सोरेन सरकार अपने 1 वर्ष के लेखा जोखा को लेकर जनता के सामने होगी और कई कार्यक्रमों योजनाओं की घोषणा कर सकती है । मौके पर सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता को कोरोना काल में मरने से बचाया और एक लंबे समय तक झारखंड की जनता को बचाए रखा और इसका एक कीर्तिमान कायम किया । इतना ही नहीं कोरोना काल में सरकार की संवेदनशीलता के कारण कड़े निर्देशों के बीच परिवहन सेवाओं को चलाया गया जबकि अन्य प्रदेश में परिवहन लम्बे समय तक बंद रहा । इस व्यवस्था से जनता का आना जाना चालू रहा और परेशानियाँ कम हुईं । यहां काफी कम मरीज हुए । झारखंड सरकार ने अपने राज्य के लोगों को दूसरे प्रदेशों से हवाई जहाज से भी लाने का काम किया । साथ ही कोरोना संक्रमण रोकने व नियंत्रण के लिए कई आवश्यक कदम उठाएं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *