विजय शंकर

पटना । एसडीसीएलएस फूड्स की ओर से आज आज पटना में 5 स्वादु में शाफ़्ट ड्रिंक्स की लांचिंग की गई ।

कंपनी के फाउंडर डायरेक्टर हिमांशु कुमार पांडे ने इसकी लांचिंग की और बताया कि यह कंपनी कंज्यूमर्स के हिसाब से अपने पसंदीदा प्रोडक्ट बना रही है । किसी भी केमिकल का इस्तेमाल नहीं कर रही है जबकि बाजार में मौजूद अन्य पेय केमिकल का इस्तेमाल धड़ल्ले से करते हैं ।

उन्होंने कहा कि यह कंपनी अपने पेय में सम्बंधित पल्प का इस्तेमाल करती है और किसी भी रूप में यह हानिकारक नहीं है । स्थानीय स्तर पर इसके उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि बेरोजगार युवकों को भी काम मिल सके । उन्होंने कहा कि उन से बनने वाले सभी प्रोडक्ट 98 फ़ीसदी पल्प से बनाए जाते हैं और स्थानीय तौर पर इसका बाजार भी होगा । उन्होंने बताया कि आम पन्ना पुदीना-इमली जैसे पदार्थों से मिलाकर सबसे बढ़िया टेस्ट बनाया गया है जो बिल्कुल लोगों को पसंद आएगा । उसी तरह उनकी बनाई शिकंजी में कोई बर्फ नहीं जमता । उन्होंने बताया कि उन्होंने मोतिहारी में अपना प्लांट लगाया है जहां 20 टन प्रतिदिन के हिसाब से उत्पादन होता है । शत प्रतिशत बेहतर प्रोडक्ट की गारंटी के साथ हम बाजार में आए हैं जिसमें लोगों के हिसाब से 200 ml का दाम ₹15 रखा गया है ।
कंपनी के निदेशक कार्तिक राघव भी मौके पर मौजूद थे । कार्यक्रम में उन्होंने स्लोगन जारी किया जिसमें लिखा था ” जब लगे प्यास-जोर से बोलो यस” । पेय में आम , लीची , आम पन्ना, शिकंजी व पंचरत्न के टेस्ट दिए गए हैं । इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन सोमा चक्रवर्ती ने किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम से मंगलाचरण के साथ प्रोडक्ट को लॉन्च किया गया ।

https://youtu.be/K-1qLRXJXMY

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *