पुण्यतिथि के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया गया आयोजन
गया- जिले के बाँकेबाज़ार प्रखंड अंतर्गत बिहरगाई पंचायत के जमुआरा खुर्द गाँव निवासी सह सांजसेवी स्व.महावीर ठाकुर के द्वितीय पुण्यतिथि उनके आवास पर मनाई गई। पुण्यतिथि के मौके पर उनके पौत्र बिहरगाई पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी श्याम किशोर ठाकुर के द्वारा एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।इस मौके पर श्याम किशोर ठाकुर एवं उनके परिवार के साथ साथ उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पाञ्जलि अर्पित किया।वही इस मौके पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन की गई।सांस्कृतिक कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय जिला परिषद सदस्य सह व्यास बिन्दु यादव उपस्थित होकर स्व माहावीर ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुभारंभ किया। इस मौके पर स्वर्गीय महावीर ठाकुर के पौत्र पूर्व मुखिया प्रत्याशी श्याम किशोर ठाकुर ने कहा कि हमारे दादा महावीर ठाकुर नाई समाज में रहकर व्यवहार और कुशलता के कारण अपने गांव एवं पंचायत नहीं बल्कि इस क्षेत्र में जाने जाते थे ।उन्होंने यह भी कहा कि आज यही कारण है कि मुझे बीते चुनाव में बिहरगाई पंचायत के जनता का जो भी आशीर्वाद मिला है वह उनके आशीर्वाद का फल है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके ही बताएं मार्ग पर चलकर लोगों के बीच अपना एक पहचान कायम करने एवम जनता की सेवा करने की इच्छा है। वहीं उपस्थित लोगों ने भी कहा कि स्वर्गीय महावीर ठाकुर व्यवहार के धनी व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे चाहे छोटा हो या बड़ा सभी को मान सम्मान बराबर देना उनकी अलग पहचान थी। इस मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि संतोष कुमार ,अर्जुन प्रसाद ,राजेश कुमार शिक्षक,राजेश पासवान, आलोक रंजन उर्फ बचु प्रसाद, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह, जदयू नेता तारा नाथ प्रसाद, परमानंद कुमार,नागेंद्र सिंह ,बिगन चौधरी, अरुण कुमार, ब्रजेश कुमार के अलावे कई ग्रामीण उपस्थित हुए।