संजय श्रीवास्तव
आरा। भोजपुर महिला कला केंद्र के द्वारा , भोजपुर महिला कला केंद्र के सभागार में सिक्की हैंडीक्राफ्ट का सेमीनार का आयोजन किया गया!
सेमीनार का उदघाटन भोजपुर महिला कला केंद्र के सचिव सह माननीय रा्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित श्रीमती अनीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष गीता देवी , डी डी एम् नवार्ड रंजीत कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अनुप्रिया जी , जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक राजेश कुमार चौधरीके द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया!
सेमीनार को संबोधित करते हुए श्रीमती अनीता गुप्ता ने कहा कि हस्तशिल्प हमारा पुराना एवं पारंपरिक कला है जो वर्तमान में धीरे धीरे लुप्त होता जा रहा है! सिक्की से बने सामग्री हमलोग को पहले शादी विवाह के मौके पर उपयोग में लाते थे , हमने सोचा कि हमलोगो की यह कला धीरे धीरे लुप्त हो रही है उसे पुनर्जीवित करना एवं सिक्की क्राफ्ट को व्यवसाय में लाना एवम् इसे आय सृजन करना!
डी डी एम् नावार्ड रंजीत कुमार ने कहा कि भोजपुर जिले में हस्तशिल्प की कई कलाए है जैसे – भोजपुरी सुजनि, ज्वेलरी, चुंदरी साड़ी , सिक्की टोकरी, आदि कलाओ का हुनर यहां की महिलाओ में पर्याप्त है परन्तु यह हुनर उनके पास तक ही सीमित है भोजपुर महिला कला केंद्र इस हुनर को निखारने का काम कर रही है हम चाहते है कि आपके इन कलाओं का राज्य एवं देश के स्तर पर एक अपनी पहचान मिले!
जिला कला एवम् संस्कृति पदाधिकारी अनुप्रिया जी ने कहा कि आज इस सेमिनार में मै बहुत ही हर्सित हूं कि भोजपुर महिला कला केंद्र ने महिलाओ के हस्तकला के माध्यम से महिलाओ को रोजगार का अवसर प्रदान कर रही है , बचपन में मै इन कलाओं को देखती थी तब उस समय मुझे कभी यह अहसास नहीं होता था कि इन हस्तशिल्पों का व्यवसाय भी किया जा सकता है ! मुझे यह देख कर के काफी खुशी हो रही है कि महिलाएं अपनी हस्तशिल्प कलाओं के माध्यम से आय सृजन कर रही है!
जिला अग्रिंड बैंक के सखा प्रबंधक राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि आप लोग बहुत अच्छा काम कर रहे है आप लोग अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते है और पूंजी नहीं है तो इसके लिए आप लोगो को हसोउतसाहीत नहीं होना है ! आप लोग बैंक से ऋण प्राप्त कर के अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते है!
इस सेमिनार में संदेश प्रखंड के लगभग 60 महिला हस्तशिल्पकार उपस्थित हुई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भोजपुर महिला कला केंद्र के परियोजना प्रबंधक रणवीर कुमार सरकारी योजना एवम् क्रियान्वयन समन्वयक अतुल कुमार , क्षेत्रीय समन्वय रूपा देवी, सोनू कुमार, बिट्टू कुमार, दीपक कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा!