67 की उम्र में दिल्ली के अस्पताल में ली आखिरी सांस
नयी दिल्ली : ब्लैक एंड वॉइट युग में दूरदर्शन के साथ अपना करियर शुरू करने और बाद के दशकों में डिजिटल दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले जानेमाने पत्रकार विनोद दुआ का शनिवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। विनोद दुआ की बेटी और अभिनेत्री-हास्य कलाकार मल्लिका दुआ ने बताया कि जानेमाने टेलीविजन पत्रकार का अंतिम संस्कार रविवार को यहां लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा। इस साल की शुरुआत में कोविड के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते इसी साल जून में उन्होंने अपनी पत्नी, रेडियोलॉजिस्ट पद्मावती ‘चिन्ना’ दुआ को खो दिया था।
अस्पताल ने एक बयान में कहा कि विनोद दुआ का निधन इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में शाम करीब पांच बजे हुआ। इसी अस्पताल में उनका लीवर की पुरानी बीमारी का इलाज किया जा रहा था। बयान में कहा गया, ”उन्हें गंभीर हालत में गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था और वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही थी। इस दुखद समय में, हमारी संवेदना उनके परिवार और प्रियजनों के साथ है।”
मल्लिका दुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”हमारे निर्भीक, निडर और असाधारण पिता विनोद दुआ का निधन हो गया है। उन्होंने एक अद्वितीय जीवन जिया, दिल्ली की शरणार्थी कॉलोनियों से शुरु करते हुए 42 वर्षों तक पत्रकारिता की उत्कृष्टता के शिखर तक बढ़ते हुए, हमेशा सच के साथ खड़े रहे।” उन्होंने लिखा, ”वह अब हमारी मां, उनकी प्यारी पत्नी चिन्ना के साथ स्वर्ग में हैं, जहां वे गीत गाना, खाना बनाना, यात्रा करना और एक दूसरे से नोंकझोंक जारी रखेंगे।”