विकसित भारत की परिकल्पना को सच करने के लिए युवाओं को अहम भागीदारी है : डॉ गिरधर उपाध्याय
यह विशेष शिविर सभी स्वयंसेवको के बीच ऊर्जा भरने का काम करेगी : प्रधानाचार्य
गया। जिले के गया कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय महानिदेशक डॉ गिरधर उपाध्याय, विशेष अतिथि सिटी एसपी हिमांशु कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक मगध विश्विद्यालय प्रो (डॉ ) ब्रजेश कुमार राय, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक टीएमबीयू डॉ राहुल कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना पटना युवा प्रभार कुणाल कुमार, गया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) सतीश सिंह चंद्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना मिर्जा ग़ालिब कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी सरफराज खान और राष्ट्रीय सेवा योजना गया कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश मिश्रा दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना बिहार- झारखंड के क्षेत्रीय महानिदेशक डॉ गिरधर उपाध्याय ने स्वयंसेवको का उत्साहवर्धन किया और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर समाज सेवा करने की अपील की। युवाओं से विकसित भारत की परिकल्पना को सच करने के लिए युवाओं को अहम भूमिका निभाने के लिए कहा। वही एनएसएस समन्वयक मगध विश्वविद्यालय प्रो (डॉ) ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि सामुदायिक सेवा और सामाजिक गतिविधियों में स्वयंसेवकों को शामिल करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आमतौर पर विशेष शिविर आयोजित किए जाते हैं। ये शिविर स्थानीय आवश्यकताओं को संबोधित करने, सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने और स्वयंसेवकों के बीच समाज से जुड़ाव की भावना को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। वही समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) सतीश सिंह चंद्रा ने बताया कि हम सब जब 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना करते हैं तो इसमें युवाओं की अहम भूमिका होगी। इसलिए यह राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर सभी स्वयंसेवको के बीच ऊर्जा भरने का काम करेगी। समाजसेवा के लिए युवाओं को प्रेरित करेगी और राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के संयोजक कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश मिश्रा ने बताया कि हम सभी स्वयंसेवको के सहायता से इस विशेष शिविर में समाज में जागरूकता कैसे लाया जाए ताकि समाज शिक्षित हो, बीमारियों से दूर रहे और लोगों के स्किल विकास कैसे किया जाए। इस मौके पर स्वयंसेवक आरव , विशाल राज, हर्ष कुमार, आर्यन कुमार, कुंदन कुमार, रोहित रंजन, इश्तियाक, ट्विंकल कुमारी, रौशनी कुमारी, तन्नु कुमारी, दिव्या भारती, रितिका कुमारी उपस्थित थे। इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी गया कॉलेज के जन संपर्क पदाधिकारी डॉ धनंजय धीरज ने दिया।