कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में नववर्ष पर कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि इस दिन राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। बताया गया है कि नववर्ष के साथ ही पूरे बंगाल में ठंड भी बढ़ जाएगी। साथ ही राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर चलेगी। अगले 48 घंटे तक राज्य के कई हिस्सों में रात में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री नीचे रहेगा। उत्तर बंगाल के जिलों तो पहले से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां के दार्जिलिंग इलाके में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जबकि सिलीगुड़ी में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस है। कूचबिहार में 7.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम स्तर पर तापमान जा पहुंचा है। यह इस बात के संकेत हैं कि इन क्षेत्रों में सर्दी का सितम लगातार जारी है।