जमीन सर्वे में नाजायज वसूली का मामला : जिले के अंचल कार्यालयों में काम लटकाकर रखने और रुपया वसूली का भी उठगेगा मुद्दा

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 
शेखपुरा : अरियरी प्रखंड अंतर्गत ससबहना बाजार के एक निजी सभागार में किसानों की एक अहम बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता किसान महासभा के नेता प्रमोद कुमार ने किया। किसान महासभा के राज्य परिषद सदस्य कमलेश कुमार मानव, शिवनंदन यादव, संतोष कुमार, मंगल चौहान, अनिल महतो, परमेशर महतो, साधु ताती, प्रकाश प्रसाद, शिवालक प्रसाद, मुरारी महतो, शिव रविदास आदि किसान नेता बैठक में भाग लिए। सभी नेताओं ने अपने वक्तव्य में जमीन सर्वे में हो रहे नाजायज वसूली पर गहरी आपत्ति जताई। इसके साथ ही जिला के सभी अंचल कार्यालयों में अंचलाधिकारी और कर्मचारी द्वारा दाखिल खारिज और रसीद काटने के काम को लंबे समय तक लटकाकर रखने और रुपया वसूली का भी घोर निन्दा किया गया।

इस अवसर पर किसान महासभा के नेता कमलेश कुमार मानव ने कहा कि एमएसपी पर किसानों–बटाईदारों से सभी फसलों के खरीद की गारंटी करने, पीडीएस के जरिए सभी जरूरतमंदों को सस्ते दर पर पर्याप्त खाद्य–आपूर्ति की गारंटी करने, कृषि उत्पादन में लागत खर्च कम करने, कृषि कार्य हेतु मुफ्त में बिजली देने, किसानों का कृषि कर्ज माफ करने, खेती व रोजगार को बर्बाद करने वाली नीतियां वापस लेने आदि मांगों को लेकर जिले भर के किसानों को एकजुट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नकली व महंगे खाद–बीज –कीटनाशक, बढ़ता कृषि उत्पादन लागत, महंगे डीजल–बिजली व सिंचाई की किल्लत और कृषि उपज के वाजिब दाम के अभाव ने खेती को गहरे संकट में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों की इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर 15 अक्टूबर को जिलाधिकारी के समक्ष एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि शेखपुरा में किसानों ने अपने हक के लिए एकजुट होकर सरकार से लड़ने का मन बना लिया है और लगभग 5 हजार किसान प्रदर्शन में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में सक्रिय सभी किसान संगठनों से बात की जाएगी और सभी किसान संगठन अपने अपने झंडा बैनर के साथ प्रदर्शन में उतरेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *