अनुराधा पौडवाल जी के छठ के गाने की शुटिंग निर्देशक दीप श्रेष्ठ ने की
गायिका अनुराधा पौडवाल और निर्देशक दीप श्रेष्ठ की छठ के गानो की शूटिंग सम्पनं
नवराष्ट्र मीडिया
मुंबई । एक बार फिर एक्टर डायरेक्टर दीप श्रेष्ठ और अनुराधा पौडवाल, विनय बिहारी , राजेश गुप्ता की संयुक्त प्रयास दिखेगा छठ गीत हे छठी मईया मे। श्रेष्ठ मूवीज पर अतिशीघ्र आ रही है ।दीप श्रेष्ठ ने बताया पटना में गगा किनारे उसी गगा घाट पर शुटिंग किया हु जहॉआज से 25 साल पहले पद्मश्री शारदा सिन्हा दीदी और अनुराधा पौडवाल जी की छठ के गानो की शूटिंग की थी जो हर साल छठ महापर्व पर देश विदेश में बजता है पुरे दुनिया मे छठ पर्व पर सबसे ज़्यादा दिखने वाला विडियो बन चुका है । आप लोगो ने पहले भी छठ मे मेरे निर्देशन को पसन्द किया इसके लिए धन्यवाद पुनः प्रयास किया हु ।

फिर एक बार अनुराधा पौडवाल के छठ गाने को रिकॉर्ड करने निर्देशित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है मैने इस गाने में अभिनय भी किया हू साथ मे अभिनेत्री है अनामिका श्रीवास्तव , श्वेता रशमि ,मैक ,अभिषेक, हर्ष,सुरेनदर ,पुजा , बेबी इत्यादि है कैमरा मैन राजेश राठौड , एडिटर शादिल ईशान मेकप आकाश है मैने इस छठ महापर्व के गाने हे छठी मईया को छठ के पारंपरिक रिती रिवाज को दिखलाने का प्रयास किया हू।सबो को पसन्द आयेगी ।अतिशीघ्र श्रेष्ठ मूवीज़ पर आ रही है
