नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री कृपाशंकर पाठक द्वारा पार्टी के 5 नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के बारे में सोशल मीडिया पर तथ्यहीन, असत्य और अशोभनीय टिप्पणी व सामग्री डालने के कारण नोटिस जारी किया गया है।
बिहार कांग्रेस के जिन 5 नेताओं को नोटिस जारी किया गया है उन पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध तथ्यहीन और सत्य से परे मामले को लेकर सोशल मीडिया में सामग्री डालने का आरोप उनमें सिद्धार्थ क्षत्रिय, प्रभात कुमार चंद्रवंशी, अरशद अब्बास आजाद, शकीलुर रहमान तथा प्रवीण शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी नेताओं को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब देना होगा। अगर एक सप्ताह के अंदर जवाब नहीं दिया गया तो उन पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
विदित हो कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह को लेकर विगत 3 मार्च से सोशल मीडिया पर इन पांच नेताओं के द्वारा आपत्तिजनक सामग्री प्रचार हेतु डाली गई जिसे लेकर पार्टी के अनुशासन समिति के द्वारा इन पर कार्रवाई की जा रही है।