संजय श्रीवास्तव
आरा। 26 नवंबर को श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ ग्राम खजुरिया से कलश लेकर जल यात्रा के लिए सलेमपुर गंगा घाट के लिए प्रस्थान करते हुए का विहंगम दृश्य सभी भक्तगण पूरे अपने श्रद्धा के साथ इस जल यात्रा में शामिल हुए। साथ ही साथ दो रथों पर सवार हमारे परम पूजनीय महात्माओं द्वारा इस जल यात्रा में शामिल हुए। हाथी घोड़े बाजे के साथ यह शोभायात्रा अपने पूरे हर्ष उल्लास के साथ अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान की। भक्ति में गीतों पर भक्त झूम रहे थे। बता दें कि पूरा इलाका भक्ति से परिपूर्ण हो गया है।