संजय श्रीवास्तव
आरा। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रहा है। 500 वर्षों के कठिन तप से ऐतिहासिक दिन आया है जो हम लोग बड़े भाग्यशाली है जो अपने को देखने मिल रहा है । इसको लेकर आरा शहर के रमना मैदान में 22 जनवरी को श्री रामलाला प्राण प्रतिष्ठा मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के सभागार में कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के अध्यक्ष डॉक्टर पी सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी ली। वही डॉक्टर पी सिंह ने कहा कि राम जी की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से मनाया जाएगा। वही नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन आरा रमना मैदान में भक्तों की भीड़ रहेगी। ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय के डायरेक्टर डॉ आदित्य विजय जैन ने कहा कि सभी सदस्य तैयारी में लग चुके हैं । महासचिव शंभू चौरसिया ने कहा कि लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है आमंत्रण पत्र देने का काम जारी है। इस अवसर पर पंकज प्रभाकर नवीन प्रकाश संभावना आवासीय विद्यालय के डायरेक्टर कुमार द्विजेंद्र कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे।