नव राष्ट्र मीडिया न्यूज
पटना। सिख समुदाय के 10वें गुरू, गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के जन्म दिवस पर आयोजित 356 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, श्री श्रवण कुमार ने श्री तख्त हर मंदिर जी, पटना साहिब जाकर प्रकाश पर्व में भाग लिया। इस दौरान माननीय मंत्री ने श्री कश्मीर सिंह भूरीवाले से मुलाकात की। बाल लीला में मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री श्री श्रवण कुमार ने बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर पंजाब और विभिन्न राज्यों से सिख समुदाय के धर्मावलम्बी आने शुरू हो गए हैं। विभिन्न राज्यों से आ रहे श्रद्धालू राज्य के विकास पुरूष माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में किए गए प्रशासनिक व्यवस्थाओं से काफी प्रसन्न हैं। साफ-सफाई की व्यवस्था, विधि व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, पुलिस की चाक-चैबंद व्यवस्था से लोग काफी उत्साहित हैं। बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार द्वारा निर्माण कराए गए ओ0पी0साह सामुदायिक भवन विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस भवन की चर्चा सर्वत्र हो रहा है। माननीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। आ रहे श्रद्धालुओं के बीच मुख्य चर्चा राज्य सरकार द्वारा किए गए बेहतरीन व्यवस्था की ही है। श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हवाई अड्डा के साथ रेलवे स्टेशनों से मंदिर तक सरकारी बस की व्यवस्था की गई है। बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं के लिए बाल लीला में विश्राम गृह बनाया गया है। यहाँ श्रद्धालु आकर विश्राम करेंगे और पवित्र गुरूद्वारा में मत्था टेक सकेंगे। भोजन की बेहतरीन व्यवस्था है। बाबा श्री कश्मीर सिंह भूरीवाले के तरफ से ही तीन लंगर कंगना घाट, ओ0पी0 सामुदायिक भवन, बाल लीला में लगाया गया है जहाँ जमकर लंगर छक सकते हैं। माननीय मंत्री ने अंत में यह कहा कि आने वाले श्रद्धालू यहाँ की व्यवस्था से प्रसन्न हैं और प्रकाश पर्व में आकर आनंदित एवं आह्लादित हो रहे हैं। इस अवसर पर संत बाबा श्री कश्मीर सिंह जी भूरी वाले, बाबा सुखविंदर सिंह जी, बाबा गुरविंदर सिंह जी पटना साहिब, भाई गोबिंद सिंह जी लोंगोवाल, पूर्व अध्यक्ष, एसजीपीसी सदस्य परबंदकी बोर्ड पटना साहिब, बाबा सिंह गुमानपुरा कार्यकारिणी सदस्य एसजीपीसी, जगसीर सिंह मांगेआना, प्रकाश सिंह साहुवाला, राम सिंह भिंडर, सुखबीर सिंह ग्वालियर, प्रोफेसर सरदारा सिंह, गुरबीर सिंह चब्बा, ज्ञानी गुरजीत सिंह रंधावा, पायलट नवदीप सिंह, बाबा लश्कर सिंह, कवलनैन सिंह बॉम्वे, बाबा अवतार सिंह जी, अमृतसर एवं अन्य उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed