राज्यपाल से मिलकर कांग्रेस नेता ने दी जन्मदिन की बधाई
Vijay shankar
पटना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने बिहार के माननीय राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से अपने सहयोगियों के साथ राजभवन पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात की। कांग्रेस नेता सुमन कुमार मल्लिक ने इस दौरान शाल और श्री राम दरबार भेंट कर माननीय राज्यपाल का अभिवादन किया और उन्हें उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए, उनके स्वस्थ और दीर्घ यशी जीवन की कामना किया। श्री मल्लिक ने कहा की माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी सदैव मूल्यों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व हैं।
श्री मल्लिक ने कहा कि सूबे के संवैधानिक प्रमुख होते हुए भी माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की व्यक्तित्व, सादगी और व्यवहार समाजसेवा में रहने वालों के लिए अनुकरणीय है। श्री मल्लिक के साथ राजभवन में प्रदेश कांग्रेस नेता संतोष उपाध्याय, प्रोफेसर सूरज सिन्हा और श्रेय मल्लिक ने भी मुलाकात कर महामहिम राज्यपाल महोदय का अभिवादन किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दिया।