bangal bureau
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित छात्र नेता अनीस खान हत्याकांड के मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। जिला जज और एसआईटी ने मिलकर यह रिपोर्ट हाईकोर्ट में दाखिल की है। राज्य सीआईडी के सूत्रों ने बताया है कि 20 पन्नों की चार्ज शीट रिपोर्ट पेश की गई है। इसमें गवाहों के बयान के आधार पर रिपोर्ट दाखिल हुई है। इसके अलावा इस मामले में गिरफ्तार एक होमगार्ड और सिविक वॉलिंटियर के बयान को भी चार्ज सीट में शामिल कर जमा की गई है। एसआईटी ने दावा किया है कि इस संबंध में गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों से पूछताछ कर अन्य अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा इसमें राज्य पुलिस की सीधी मिलीभगत से भी प्रारंभिक तौर पर इंकार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी को रात के समय हावड़ा के आमता स्थित खान के घर पुलिस की वर्दी में चार लोग पहुंचे थे जिन्होंने कथित तौर पर तीन मंजिला इमारत की छत से खान को नीचे फेंक दिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी। परिवार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है जबकि राज्य सरकार एसआईटी गठित खामोश हो गई है। हाईकोर्ट के आदेश पर शव का दोबारा पोस्टमार्टम हुआ है और दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। यह हत्याकांड राज्य की राजनीति में काफी सुर्खियां बटोरी थी। तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर सभी पार्टियों ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।