एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर, आएगी 3.87 करोड़ की लागत
विजय शंकर
पटना। इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी ने अपने कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत सदर अस्पताल, बेगूसराय में सभी उपकरणों से लैस छः बेड के बर्न वार्ड का निर्माण करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय, बिहार सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय के नेतृत्व में तथा प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत एवं बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सुश्री शुक्ला मिस्त्री की उपस्थिति में शुक्रवार को समझौता ज्ञापन पर निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ0 नवीन चन्द्र प्रसाद एवं श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), बरौनी रिफाइनरी ने हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर मंत्री श्री पांडेय ने बरौनी रिफाइनरी के इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इंडियन आॅयल को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बर्न वार्ड बेगूसराय ही नहीं, बल्कि आस-पास के जिले के निवासियों के लिए एक बेहतरीन सौगात होगा। इससे बेगूसराय में स्वास्थ्य सुविधाओं को नया आयाम मिलेगा। इस बर्न यूनिट के स्थापित हो जाने से लोगों को बर्निंग मामले में इलाज के लिए शहर से बाहर नहीं जाना होगा। कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने सहयोग के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और बिहार सरकार का आभार प्रकट किया तथा बर्न वार्ड के समय से निर्माण का आश्वासन दिया।
श्री पांडेय ने कहा कि इस बर्न वार्ड की स्थापना सदर अस्पताल, बेगूसराय में की जाएगी जिस पर बरौनी रिफाइनरी द्वारा 3.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस बर्न वार्ड की निर्माण में कुल 18 महीने का समय लगेगा जिसके उपरांत इसे बिहार सरकार को सौप दिया जाएगा। बेगूसराय का यह पहला बर्न वार्ड होगा जिससे यहां के निवासियों को आकस्मिक सेवाओं के लिए जिले के बाहर नहीं जाना होगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव श्री कौशल किशोर, अवर सचिव श्री रविन्द्र नाथ उपाध्याय सहित इंडियन आॅयल के उपमहाप्रबंधक श्री प्रमोद रंजन एवं वरिष्ठ प्रबंधक श्री नीरज कुमार उपस्थित थे।