पलामू ब्यूरो
पलामू : जिले के हरिहरगंज में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में धनकटनी कर लौट रहे छह मजदूरों की मौत हो गई । हादसे में पांच अन्य मजदुर घायल हो गए । हादसा शाम करीब सवा पांच बजे एनएच-139 पर मिडिल स्कूल के ठीक सामने मजदूरों से भरी पिकअप वैन को सामने से आया एक बेकाबू ट्रक साइड से रगड़ते हुए गुजरा जिससे वैन पर सवार दर्जनभर मजदूर सड़क पर गिर गए । इनमें आधा दर्जन मजदूरों को पीछे से आ रही दूसरी पिकअप वैन ने रौंद दिया । और घायल हुए 11 लोगों को घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर हरिहरगंज सीएचसी ले जाया गया ।
चिकित्सक ने जांच के बाद पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत जीरो गांव की रीता कुमारी, कालो कुमारी तथा कमलेश भुइयां को मृत घोषित कर दिया । गंभीर रूप से घायलों में जीरो गांव निवासी बबलू भुइयां, विनोद भुइयां, नीलम कुमारी, बसंती कुमारी, लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र स्थित बरबइया पटना निवासी सूर्यबिहारी सिंह, बिंदेश्वर सिंह, अपर्णा कुमारी तथा हरिहरगंज सिटी निवासी चाट कारोबारी दिनेश सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया । गंभीर स्थिति के कारण बसंती (17), अर्पणा (14) तथा नीलम (16) को 24 किलोमीटर दूर औरंगाबाद (बिहार) के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई ।
