गांगटा में भारी मात्रा में निर्मित -अर्धनिर्मित हथियार सहित भारी मात्रा में उपक्रम बरामद

मनीष कुमार

मुंगेर । गुरुवार को मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के गंगटा थाना क्षेत्र के पोकडी बहियार स्थित गोढ़िया नदी के किनारे छापेमारी कर छह मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया जंहा पुलिस ने तीन देशी कट्टा, तीन अर्धनिर्मित देशी कट्टा,एक ड्रिल मशीन,तीन मैगजीन, चार अर्धनिर्मित बैरल ,सात जिन्दा कारतूस,दो खोखा , एक अर्धनिर्मित रायफल, अठारह अर्धनिर्मित ट्रिगर , तीन मोबाईल सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपक्रम के साथ बबलू प्रसाद सिंह उर्फ़ बबलू मंडल और राजेंद्र प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया है।

वही एसपी सैयद इमरान मसूद ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार को गुप्त सूचना मिली की गोढ़िया नदी के पास कुछ लोग पुलिस से छिप कर अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है इसी सूचना पर खड़गपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जंहा गंगटा थानाध्यक्ष और सशत्र पुलिस बल के साथ गोढ़िया नदी के पास छापेमारी की गयी जंहा पुलिस को देख हथियार निर्माण कर रहे तीन लोग भागने में सफल रहे जबकि दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया ये सभी डेढ़ माह से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे ,और अवैध हथियार का निर्माण कर आस -पास इलाको में बेचने का काम करते है। एसपी ने बताया की गिरफ्तार बबलू प्रसाद पूर्ब में अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालन में जेल जा चुका है. उन्होंने कहा डेढ़ माह पुर्ब जेल से छूटकर आया था , उन्होंने कहा सभी लोग पोकडी गांव की रहने वाले है और आस -पास इलाके में पुलिस ने छिप कर अवैध हथियार का निर्माण चोरी छिपे करते है।

वही आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस अवैध हथियार की रोकथाम के लिए हर वक्त तैयार है जिले के सभी थाना क्षेत्र में सघन जांच और अपराधी प्रव्रीति जे लोगो को चिन्हित कर उसपर निगरानी रखकर उसे दबोचने का काम कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *