सरकारी राजस्व को अरबों रुपए रोजाना का नुकसान, भारत से नेपाल में 28 रुपया सस्ता पेट्रोल

विश्वपति 

पटना। बिहार में पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी करने का धंधा कुछ मंदा हो गया है। इसके स्थान पर नेपाल से सस्ता पेट्रोल लाकर उसे ऊंची कीमतों में यहां बेचने का धंधा जोर शोर से चल रहा है । यह सब हो रहा है भारत सरकार की अदूरदर्शिता से।
देश में पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों का असर है कि यहां भी लोग नेपाल की तरह सस्ता पेट्रोल चाहते हैं। इसलिए नेपाल से सस्ता पेट्रोल खरीद कर उसे भारत में भेजा जाता है और भारत के रेट से कम रेट पर बिक जाता है । नतीजा तस्करी वाला तेल जमकर बिक रहा है।
सीमा पर बसे भारतीय लोग पेट्रोल और डीजल के लिए इलाके के भारतीय पेट्रोल पम्प पर जाने की बजाय नेपाल का रुख कर रहे हैं ।
वहाँ से पेट्रोल और डीजल भारत लाकर बेच रहे हैं . नेपाल में इस कारण पेट्रोल और डीजल की खपत बढ़ गयी है जबकि सीमा पर भारतीय पेट्रोल पम्प पर सरकारी गाडी के अलावे पेट्रोल लेने लोग नहीं जा रहे हैं
नेपाल को पेट्रोल की सप्लाई भारत के रक्सौल बॉर्डर से किया जाता है पर एक किलोमीटर की दूरी में ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में 28 रूपये का फर्क आ रहा है .
बिहार के सीमाई शहर रक्सौल की बात करें तो इस इलाके में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 107.52 रुपया और 99.31 रुपया है ।जबकि वही तीन किलोमीटर दूर बीरगंज में पेट्रोल 80.78 रूपये बिक रहा है . ऐसे में रक्सौल के लोग पेट्रोल और डीजल लेने नेपाल के बीरगंज के पम्प ही जाते हैं.
लिहाजा बिहार के सीमाई इलाक़े में रक्सौल के पेट्रोल पम्प वीरान पड़ गए हैं .
18 माह के बाद नेपाल सरकार ने अपनी सीमा खोल दी है जिससे एक बार फिर नेपाल के पेट्रोल पम्प पर भारतीय गाड़ियों की कतारें लगनी शुरू हो गयी है . नेपाल के पर्सा , कलैया , रौतहट इलाके के पेट्रोल पम्प पर भरतीय गाड़ियों की भीड़ देखी जा सकती है.

नेपाल में पेट्रोल डीजल का रेट

Petrol-129.25 नेपाली 80.78 भारतीय रुपयों में
Diesel -112.25 नेपाली 70.16 भारतीय रुपयों में

रक्सौल में रेट
पेट्रोल -107.52
डीजल -99.31

कितना सस्ता है नेपाल में
पेट्रोल -26.74 सस्ता
डीजल -29.15 सस्ता

भारत सरकार की अदूरदर्शिता के कारण देश में इतना महंगा पेट्रोल डीजल बिक रहा है। नतीजतन पूरे उत्तर प्रदेश से लेकर बंगाल, उत्तराखंड तक जो भी सीमा नेपाल से सटती है, वहां से जबरदस्त रूप से पेट्रोल की तस्करी हो रही है ।
इससे भारत सरकार को अरबों रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा है। साथ ही युवकों में अपराध की प्रवृत्ति भी बढ़ गई है। लाखों बेरोजगार युवक नौकरी नहीं मिलने के कारण इन दिनों पेट्रोल के अवैध कारोबार, पेट्रोल की तस्करी के धंधे से जुड़ चुके हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *