पैदल यात्रा सातवें दिन : साहेबपुर कमल में हुआ रात्रि विश्राम
विजय शंकर
साहेबपुरकमाल (बेगुसराय) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा सातवें दिन बेगूसराय शहर से चलकर साहेबपुर कमाल में रात्रि विश्राम के लिए रुका । बेगूसराय में समाजसेवी विजय कुमार को दूसरे समाजसेवी और बेगूसराय जिला स्वयंसेवी महासंघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने विदा किया । दल खगड़िया की ओर रवाना हुआ । इस मौके पर दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन और युवाओं को 80 फ़ीसदी भागीदारी दिलाने का बहुत बड़ा संकल्प है जिसको लेकर समाजसेवी विजय कुमार चल रहे हैं । मैं आशा करता हूँ कि उनकी यात्रा मंगलमय रहे और लोगों का अपार समर्थन इन्हें मिलता रहे ।

बेगूसराय से चलने के बाद भारत पैदल यात्रा को लाखों, बलिया, लखमीनिया आदि स्थानों पर भी स्थानीय लोगों का समर्थन मिला । स्थानीय युवा पंकज भट्ट, कन्हैया कुमार, सन्नी कुमार आदि ने समाजसेवी विजय कुमार का स्वागत किया । देर शाम सातवें दिन बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल में समाजसेवी विजय कुमार और उनके दल के सहयोगी समाजसेवी पवन कुमार का रात्रि विश्राम हुआ।
इस मौके पर समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि भारत पैदल यात्रा में लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है और वह काफी उत्साहित हैं । उन्होंने कहा कि एक सही उद्देश्य को लेकर उन्होंने अपनी पैदल यात्रा शुरू की है ताकि देश के युवाओं को जागृत कर सके और उन्हें बता सके उनके अंदर जो ताकत है उससे न सिर्फ व्यवस्था परिवर्तन बल्कि देश के विकास और उन्नति को भी प्राप्त किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि कल सुबह उनकी यात्रा आठवें दिन के लिए आगे बढ़ेगी और उसके बाद आगे की यात्रा होगी ।