विजय शंकर
पटना । फेडेरेशन के महासचिव निलेश पवार ने बैंक अधिकारियों से एकजूटता बनाते हुए अपने मांगों के लिए दबाव बनाने की अपील की।
बैंक ऑफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन, बिहार इकाई का क्लस्टर मीटिंग आज पटना के फ्रेजर रोड स्थित होटल सम्राट के सभागार मे संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता बिहार इकाई के अध्यक्ष डॉ अच्युतानंद एवं संचालन रश्मि सिंह ने किया।
इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन्स के राष्ट्रीय महासचिव निलेश पवार ने बैंक ऑफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन, बिहार शाखाएं की क्लस्टर मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि आपके एकजुटता का ही आज परिणाम है कि आप अधिकारियों के लिए कई मांगो को बैंक प्रबंधन ने मान लिया है। पांच दिनों का सप्ताह का मांग भी जल्द पूरा होगा। हम सब के एकजूटता का ही परिणाम है कि प्रबंधन ने जहां आवास ऋण के सीमा को बढ़ाया तथा अध्जिकारियों के हाउस लीज की सुविधा भी बढ़ाई गई है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कल्याण योजना मद की राशि पंद्रह से तिरसठ करोड़ कर दी गई। आधे दिन कि आकस्मिक अवकाश की स्वीकृत के साथ-साथ होटल लॉजिंग की सीमा में भी बढ़ोतरी हो गई है। जल्द ही बचे अन्य मांगों की पूर्ति भी करा लिया जाएगा। आज जरूरत है कि हम अधिकारी बैंक एवं अपने परिवार के साथ साथ अपने ग्राहकों के प्रति भी जिम्मेवार हो। उन्होंने इस अवसर पर पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह के प्रति भारत सरकार के उदासीन रवैये और अभी तक कोई निर्णय नहीं लिए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की तथा बैंक अधिकारियों से आग्रह किया कि इस मांग को पूरा करवाने के लिए उन्हें हर स्तर पर हर समय तैयार रहने की आवश्यकता हैI हमें हड़ताल पर जाने की भी जरुरत पड़ सकती हैI
आम सभा को संबोधित करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, बिहार व झारखण्ड के महासचिव व ए.आई.बी.ओ.सी., बिहार इकाई के महासचिव श्री अमरेश विक्रमादित्य ने बैंक अधिकारियों का आह्वान किया कि वे अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करते हुए अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए बैंक अधिकारी संघों के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलनों में अपनी भूमिका प्रदान करे। एकजुटता के बल पर ही हम अपनी जायज हक को प्राप्त कर सकते हैं।
बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन बिहार इकाई के महासचिव गणेश कुमार पाण्डे ने कहा कि बिहार के बैंक अधिकारी अपने हक और हकूक के लिए देश के बैंक अधिकारियों के हर आंदोलन में आगे बढ़कर साथ देते है। आज ए०आई०बी०ओ०सी० के बैनर के अंतर्गत ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से देश के समस्त अधिकारियों की आवाज सफलतापूर्वक उठाया जा रहा हैI आज जरूरत है, हमें सोशल मीडिया मंच पर काफी सोच-विचार के पश्चात् ही अपने विचार व्यक्त करनी चाहिए ताकि इसका असर व्यापक हो। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य जीवन का संतुलन अधिकारियों के लिए एक महान उपलब्धि हैI हमारे लिए यह संतोष का विषय है कि इससे सदस्यों के जीवन में जबरदस्त बदलाव आ रहा है I
अपने अध्यक्षीय संबोधन में बैंक ऑफ़ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन, बिहार शाखाएँ के अध्यक्ष डॉ अच्युतानंद ने कहा कि राष्ट्र के आर्थिक ढाँचे को मजबूती प्रदान करने वाले कारको में बैंक का स्थान सर्वोपरि है। पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह के प्रति भारत सरकार के उदासीन रवैये और अभी तक कोई निर्णय नहीं लिए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की तथा बैंक अधिकारियों से आग्रह किया कि इस मांग को पूरा करवाने के लिए उन्हें हर स्तर पर हर समय तैयार रहने की आवश्यकता हैI हमें हड़ताल पर जाने की भी जरुरत पड़ सकती हैI हम सब अधिकारियों को राष्ट्र के ढांचा को मजबूत करने के लिए एकजूट रहकर अपने को आगे बढायें।
इस अवसर पर बिहार इकाई के पदाधिकारीगण विष्णु कुमार सिन्हा, विनीत कुमार, गुंजेश कुमार, जलज सुब्रत, सुनील चंद्र पाठक, अभिजीत कुमार, अरुण कुमार, प्रदीप कुमार, अभिषेक पराशर, अनिल कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन बिहार इकाई के उप महासचिव विनीत कुमार ने किया।