बरघाट विधायक द्वारा आदिवासी समुदाय को मेरे खिलाफ उकसाया जा रहा:नरेश चौरसिया
योगेश सूर्यवंशी
कुरई/छितापर: कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितापार निवासी नरेश चोरसिया ने जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौपकर अपने जान माल की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
छितापार निबासी नरेश चोरसिया ने आवेदन मैं बताया कि, विधायक मुझसे राजनैतिक द्वेष रखते हुए एक ऑडियो जारी कर मेरे खिलाफ आदिवासी समुदाय को भड़काया जा रहा है, मेरे द्वारा बरघाट विधायक को आपत्तिजनक शव्दों का, मेरे द्वारा बरघाट विधायक से कहा गया कि आप बम्होडी की घटना को लेकर जाग्रत हो तथा हम सब आपके साथ है।जो अपराधी है उन्हें आदतन अपराधी कहा गया है ना की किसी विशेष समुदाय को लेकर किसी प्रकार की टिप्पणी की गई है। बल्कि मेरे द्वारा समय-समय पर आदिवासी समुदाय तथा आदिवासी समुदाय के लोगों की सहायता की गई है। इसके कई प्रमाण हैं तथा आदिवासी भी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं।
विधायक महोदय मुझसे राजनीतिक द्वेष्ता पूर्वक वीडियो जारी का आदिवासी समुदाय को मेरे प्रति भड़का कर मुझे झूठे प्रकरण में फंसाना चाहते हैं। तथा मेरे खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं। जिससे मुझे आभास है कि मुझे किसी भी समय जान से मारने का प्रयास किया जा सकता है तथा हमला किया जा सकता है जिसके जबाबदार बरघाट विधायक ही होंगे क्योंकि जब मेरे द्वारा किसी प्रकार की जाति सूचक आपत्तिजनक टिप्पणी की है नहीं गई है। ऐसे समय में बरघाट विधायक द्वारा जनता को भड़काया जाना उचित नहीं है। ऐसी स्थिति में पुलिस से श्री चोरसिया ने सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है।
श्री चोरसिया ने अबेदान की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर एवं कुरई पुलिस को भी प्रेसित कु गई है।
कुरई/छितापर: कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितापार निवासी नरेश चोरसिया ने जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौपकर अपने जान माल की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
छितापार निबासी नरेश चोरसिया ने आवेदन मैं बताया कि, विधायक मुझसे राजनैतिक द्वेष रखते हुए एक ऑडियो जारी कर मेरे खिलाफ आदिवासी समुदाय को भड़काया जा रहा है, मेरे द्वारा बरघाट विधायक को आपत्तिजनक शव्दों का, मेरे द्वारा बरघाट विधायक से कहा गया कि आप बम्होडी की घटना को लेकर जाग्रत हो तथा हम सब आपके साथ है।जो अपराधी है उन्हें आदतन अपराधी कहा गया है ना की किसी विशेष समुदाय को लेकर किसी प्रकार की टिप्पणी की गई है। बल्कि मेरे द्वारा समय-समय पर आदिवासी समुदाय तथा आदिवासी समुदाय के लोगों की सहायता की गई है। इसके कई प्रमाण हैं तथा आदिवासी भी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं।
विधायक महोदय मुझसे राजनीतिक द्वेष्ता पूर्वक वीडियो जारी का आदिवासी समुदाय को मेरे प्रति भड़का कर मुझे झूठे प्रकरण में फंसाना चाहते हैं। तथा मेरे खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं। जिससे मुझे आभास है कि मुझे किसी भी समय जान से मारने का प्रयास किया जा सकता है तथा हमला किया जा सकता है जिसके जबाबदार बरघाट विधायक ही होंगे क्योंकि जब मेरे द्वारा किसी प्रकार की जाति सूचक आपत्तिजनक टिप्पणी की है नहीं गई है। ऐसे समय में बरघाट विधायक द्वारा जनता को भड़काया जाना उचित नहीं है। ऐसी स्थिति में पुलिस से श्री चोरसिया ने सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है।
श्री चोरसिया ने अबेदान की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर एवं कुरई पुलिस को भी प्रेसित कु गई है।