नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
गुरुग्राम । जेपी आंदोलन के नेता, समाजवादी पार्टी के संस्थापक और लोकसभा सांसद मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह निधन हो गया। वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे । दो अक्टूबर को हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे । आज सुबह 8:15 बजे 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव ने अंतिम सांस ली। मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार सैफई में 11 अक्टूबर को होगा, जहां उनका दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा । हालांकि इससे पहले उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा ।. इसके बाद यहां पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता उनका अंतिम दर्शन करने के लिए आ सकते हैं, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर सैफई ले जाया जाएगा ।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव दो अक्टूबर से ही मेदांता के आईसीयू में भर्ती थे. तब उनका बीपी और ऑक्सीजन लेवन नीचे आने लगा था । हालांकि इससे पहले ही सपा संरक्षक को कई बीमारियां थी । मुलायम सिंह को चेस्ट इंफेक्शन, सांस लेने में समस्या और यूरिन संक्रमण की भी समस्या थी । हालांकि उनकी तबीयत एक अक्टूबर को अचानक ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराए गए थे. जिसके बाद बीते आठ दिन से वे लगातार आईसीयू में ही भर्ती थे । मुलायम सिंह यादव लंबे समय से हेल्थ से जुड़ी कई परेशानियों से गुजर रहे थे. शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। पीएम मोदी ने आगे लिखा है, मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे ।
सपा के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नेताजी के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है, ”मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे।” साथ ही यह भी जानकारी आ रही है कि मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार सैफई में होगा। उनके निधन पर यूपी में तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश में जब भी मर्यादित और संसदीय परम्पराओं वाली राजनीति की चर्चा होगी तो मुलायम सिंह यादव का जिक्र जरूर होगा। उनका जाना देश की समाजवादी विचारधारा और राजनीति के लिए बड़ी क्षति है। मेरा सौभाग्य है कि वो सदन में मेरे साथी सदस्य रहे और उनका हमेशा सहयोग मिला।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए कहा है, राजनीति में विरोधी होने के बावजूद मुलायम सिंह जी के सबसे अच्छे संबंध थे। जब भी उनसे भेंट होती तो वे बड़े खुले मन से अनेक विषयों पर बात करते। अनेक अवसरों पर उनसे हुई बातचीत मेरी स्मृति में सदैव तरोताज़ा रहेगी। दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ ।

मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने दुःख जताया और कहा- ‘संघर्षशील युग का हुआ अंत’ हो गया है । उनके निधन पर यूपी में तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *