संजय श्रीवास्तव
आरा। भोजपुर महिला कला केंद्र और उषा इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से भोजपुर जिले के आरा प्रखंड स्थित भोजपुर महिला कला केंद्र के सभागार में 14 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का उद्घाटन भोजपुर महिला कला केंद्र की सचिव एवं राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित अनिता गुप्ता,महापौर इन्दु देवी,उषा इंटरनेशनल के राष्ट्रीय संयोजक रितेश लोहानी, प्रेम कुमार आनंद,भोजपुर महिला कला केंद्र की कोषाध्यक्ष गीता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर दिनांक 20 जनवरी 2025 को किया गया था। यह प्रशिक्षण 14 दिनों तक आवासीय रूप से जारी रहा तथा दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को इसका सफल प्रशिक्षण संपन्न हुवा । इस प्रशिक्षण में बिहार के अलावा अन्य सात राज्य झारखंड,उड़ीसा, राजस्थान पश्चिम बंगाल,मध्यप्रदेश,उत्तराखंड एवं उत्तरप्रदेश आदि राज्यों से से 16 महिला भाग लिए थे । इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को व्यावसायिक कौशल से लैस करना था ताकि वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकें और अपने समाज में सकारात्मक योगदान दे सकें। प्रशिक्षुओं को सिलाई, उषा इंटरनेशनल पॉलिसी, यौन उत्पीड़न की रोकथाम, और आत्मनिर्भरता के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वे न सिर्फ रोजगार के अवसरों को समझ सकीं, बल्कि समाज में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार हो सकें। इस प्रशिक्षण में गुजरात के अनुभवी प्रशिक्षु द्वारा महिलओ को 20 जनवरी 2025 से 2 फ़रवरी 2025 तक रोजाना प्रशिक्षण दिया गया,
इस प्रशिक्षण के समापन में भोजपुर महिला कला केंद्र की सचिव अनीता गुप्ता द्वारा महिलओ के बिच आर्टिजन कार्ड विशेषता एवं हस्तशिल्प के क्षेत्र में इससे से होने वाली फायदे की विस्तृत जानकारी बताई गयी साथ ही इस प्रशिक्षण के समापन में निकटम महिला थाना से उपस्थित विशेष अतिथि आगंतुक महिला पुलिस अधिकारी द्वारा भी महिलओ के बिच विशेष सम्बोधन के साथ साथ महिलओ के अधिकार एवं सशक्तिकरण की चर्चा किया गया जो समुदायों में महिला सुरक्षा और अधिकारों के प्रति और भी ज्यादा जागरूकता पैदा करती हैं।
बाइट। अनीता गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *