नव राष्ट्र मीडिया
पटना।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 25 जुलाई 2015 के पीएम की टिप्पणी पर भाजपा नेताओं से माँगा जवाब
26 मार्च 2023, पटना।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने भाजपा नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयान पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के खिलाफ़ बोलना पिछड़े वर्ग का अपमान है तो माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के डीएनए पर सवाल खड़ा करना क्या था।
ललनजी ने ट्वीट किया है कि भाजपा के छोटका से लेकर बडका नेता सब पुरा मक्खन का कनस्तर लगा कर बोल रहे हैं कि ष्देश के आदरणीय प्रधानमंत्री जी के खिलाफ़ बोलना पिछड़े वर्ग का अपमान हैंष् मुझे तो हंसी भी आती है! हम उन्हें 25 जुलाई 2015 की याद कराना चाहते हैं जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के डीएनए पर सवाल खड़ा किया था, श्री नीतीश कुमार जी किस वर्ग से आते हैं? जरा बीजेपी के नेता जवाब तो दें।