मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को ले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड ने की सभी प्रमंडलीय आयुक्त -सह- मतदाता सूची प्रेक्षक के साथ विडियो कान्फ्रेंसिग
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
राँची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी -सह- सचिव, मंत्रिमण्डल (निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड के0 रवि कुमार द्वारा राज्य के सभी प्रमण्डलीय आयुक्त -सह- मतदाता सूची प्रेक्षकों के साथ विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की गयी ।
बैठक के दौरान सभी प्रमण्डलीय आयुक्तों को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रुप से छुटे हुए एवं युवा मतदाताओं के निबंधन के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए सभी +2 विद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब भविष्य के मतदाता एवं सभी कॉलेज तथा विश्वविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब युवा मतदाता का गठन कराया जा रहा है। विभाग द्वारा स्कुली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस संबंध में किए जा रहे प्रयासों के संबंध में भी सभी प्रमण्डलीय आयुक्तों को जानकारी दी गई ।
साथ ही सभी प्रमण्डलीय आयुक्तों से मतदाता सूची प्रेक्षक के रुप में पुनरीक्षण अवधि में आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार अपने संबंधित जिलों में भ्रमण तथा समीक्षा करने एवं इससे संबंधित प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया ।