जांच में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद भी हो सकती शामिल 
सुभाष निगम
नयी दिल्ली । दिल्ली में इजरायली दूतवास के पास हुए धमाके में बरामद एक लिफाफा ने दहशतगर्दों के मंसूबों का संकेत जांच टीम को मिल गया है । लिफाफे के अंदर मौजूद पत्र में धमाके को ‘ट्रेलर’ बताया गया है । पत्र में कहा गया है कि इरानी सैन्य कमांडर सुलेमानी और ईरान के न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरजादेह की हत्या का बदला लिया जाएगा । जांच में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद भी शामिल हो सकती है । घटनास्थल से लाल कपडा और बैटरी भी जाँच टीम को मिले हैं । फ़िलहाल पुलिस दिल्ली में रहने वाले ईरानी परिवार के कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है ।
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कल इजराइल दूतावास के पास कल हुए विस्फोट के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे कुछ ईरानियों से पूछताछ कर रही है । जिन विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है, उनमें वे भी शामिल हैं, जिनके वीजा समाप्त हो चुके हैं ।


इजरायली दूतावास के बाहर से जहां ब्लास्ट हुआ था वहां से गुलाबी रंग का एक दुपट्टा मिला है । दुपट्टे का रहस्य भी पता लगाया जा रहा है । ये वो गुलाबी दुपट्टा है जो ब्लास्ट वाली जगह पर आधा जला हुआ मिला है ।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम भी बम ब्लास्ट केस की जांच कर रही है । क्राइम ब्रांच की एक टीम ब्लास्ट वाले रोड अब्दुल कलाम रोड पर कितने लोगों का पिकअप एंड ड्रॉप हुआ है, उसका पता लगा रही है और वहीं इसके लिए टेक्सी सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी से डाटा मांगा जा रहा है जिनकी टैक्सी इस रोड पर आई हो । रोड और उसके आस-पास के रोड पर पिछले 3 दिन की फुटेज को निकाला जा रहा है ।
दिल्ली पुलिस ने इजरायली दूतावास के बाद हुए धमाके में बैटरी के अंश बरामद किए हैं । इससे स्पष्ट हो रहा है कि धमाके में टाइमर का इस्तेमाल किया गया था । पुलिस ने आज सुबह बैटरी के अंश घटनास्थल से बरामद किए हैं । इससे ये थ्योरी खारिज हो जाती है कि चलती कार या बाइक पर सवार शख्स ने आईईडी को फेंका और फरार हो गया । धमाके के लिए उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट इस्तेमाल किए गए ।
एनएसजी की टीम भी धमाके वाली जगह पहुंची । जिस कैब ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस को फोन कर दो संदिग्ध लोगों के बारे में बताया था, वो कैब ड्राइवर झूठा निकला. वो कल पूरे दिन शराब ने नशे में धुत था और उसकी लोकेशन दिल्ली एयरपोर्ट पर थी । स्पेशल सेल ने पूछताछ कर हिदायत देकर उसे छोड़ दिया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed