नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पूर्णिया। आज पूर्णियाँ के रंगभूमि मैदान में आयोजित गुरुदेव परम पूज्य श्री श्री रविशंकर महाराज जी ने कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान से मन को अद्भुत शांति एवं नई दिशा मिलती है।
सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि मुझे भी पूज्य श्री श्री रविशंकर महाराज जी के महासत्संग में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस पावन अवसर पर गुरुदेव श्री श्री रविशंकर महाराज जी का स्नेह से भरा प्यार और आशीर्वाद मिला, जो आत्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण था।
उनके प्रेरणादायक विचार और आध्यात्मिक ज्ञान से मन को अद्भुत शांति एवं नई दिशा मिली। इस दिव्य सत्संग का हिस्सा बनना वास्तव में एक अनमोल अनुभव रहा।