वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज

नेशनल ब्यूरो 
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले खिलाडियों की जांच कराई जिसमें 4 खिलाडी कोरोना संक्रमित पाए गए । इनमें 3 टी-20 और 3 वनडे मैच होंगे. पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी.। दोनों देशों के बीच तीनों वनडे मुकाबले अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे । बीसीसीआई ने बताया है कि ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमिटी ने मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम के साथ जोड़ा है, क्योंकि टीम के तीन खिलाड़ी और एक रिजर्व खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (स्टैंडबाय प्लेयर) का सोमवार 31 जनवरी तो आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फील्डिंग कोच टी दिलीप और सिक्योरिटी लाइजन ऑफिसर बी लोकेश का भी उसी दिन कोरोना टेस्ट हुआ था और वो भी पॉजिटिव पाए गए हैं। बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ का सोमवार को कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें वे नेगेटिव थे, लेकिन मंगलवार हुए दूसरे राउंड के कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। इसके अतिरिक्त बोर्ड ने आगे बताया है कि बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार का 2 फरवरी को हुआ कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जबकि पहले दोनों दौर के आरटी-पीसीआर टेस्ट में वे नेगेटिव आए थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम कोविड 19 के इन मामलों को संभाल रही है और पूरी तरह से ठीक होने तक ये खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य आइसोलेशन में रहेंगे। बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल को ओपनर के तौर पर टीम में शामिल कर लिया है।
तीन राउंड के आरटी-पीसीआर टेस्ट में चार खिलाड़ी और तीन सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को 31 जनवरी को अहमदाबाद में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था। इसके बाद सभी का आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ था और घर से निकलने से पहले भी सभी को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के लिए कहा गया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *